जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपनी फिल्म के पहले लुक और पोस्टर को ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को सौगात दी है। उनकी नई फिल्म बाटला हाउस अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। लेकिन जॉन ने इसके पहले लुक से ही यह जता दिया है कि वो एक बार फिर एक्शन का तड़का नए रूप में लेकर आएंगे। पोस्टर देखने के बाद प्रशंसक अब बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के मशहूर बाटला हाउस एनकाउंटर को लेकर सियासत हमेशा गरमाई रहती है। अब इस पर आधारित फिल्म बनने से लोगों में इस मामले को लेकर उत्सुकता और भी बढ जाएगी। जॉन ने लगातार कई ट्वीट्स के ज़रिये फिल्म के अलग-अलग पोस्टर्स रिलीज़ किये हैं। पोस्टर्स में जॉन को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है।  फर्स्ट लुक रिलीज करने के साथ ही जॉन ने घोषणा की कि यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी।

खास बात ये है कि बाटला हाउस की टक्कर ‘ब्रहास्त्र’ और ‘मेड इन चाइना’ से होगी क्योंकि ये दोनों फिल्में भी इस दिन रिलीज हो सकती हैं। टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम मिल कर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से जॉन का लुक रिलीज़ किया गया है, जिसमें वो वर्दी पहने और चश्मा लगाए बहुत ही कड़क मिज़ाज अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में जॉन का रोल संजीव कुमार यादव का होगा, जिनकी बाटला हाउस एनकाउंटर में बड़ी भूमिका थी।

फिल्म की टैग लाइन में ‘इंडिया के सबसे प्रशंसित/विवादित पुलिसकर्मी की कहानी’ लिखा गया है। बता दें कि संजीव के नाम 70 एनकाउंटर हैं और उन्हें बहादुरी के 9 गैलंट्री अवॉर्ड मिले थे। जॉन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ’95 मिनट जिन्हें सुलझाने में 8 साल लग गए और उसकी पूरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।’

बता दें कि जॉन अब्राहम की अभी हाल ही में आई दो फिल्में परमाणु और सत्यमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here