जानिए दुनिया में तहलका मचा रही Squid Game में काम करने वाले अनुपम त्रिपाठी दिल्ली से कोरिया कैसे पहुंचे?

0
600
Anupam Tripathi
Anupam Tripathi squid game

South Korea की प्रसिद्ध वेब सीरीज Squid Game को इस समय पूरी दुनिया के लोग देख रहे हैं और वेब सीरीज के अंदर जो गेम दिखाए गए उसका बुखार भी लोगों पर चढ़ा हुआ है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी इसके गेम से सबंधित कंटेंट भी पोस्ट किए जा रहे हैं। Squid Game वेब सीरीज में एक पाकिस्तानी करैक्टर भी है और वो रोल निभाया है भारत के Anupam Tripathi ने, क्‍या आप जानते है Squid Game से ग्‍लोबल स्‍टार बनने वाले अनुपम दिल्ली के है? चलिए अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं उनके बारे में सब कुछ।

दिल्‍ली में सामान्‍य घर में हुआ जन्‍म

वेबसीरीज में अपनी प्रतिभा से लोहा मनवाने वाले अनुपम त्रिपाठी का जन्म 2 नवंबर 1988 को नई दिल्ली (New Delhi) में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। एक नाटक में काम करने के बाद उनकी अभिनय में दिलचस्पी पैदा हुई। 2006 से लेकर 2010 तक वो नाटककार शाहिद अनवर (Shahid Anwar) के बहरूप थिएटर समूह का हिस्सा थे।

जाना था NSD पहुंच गए कोरिया

अनुपम त्रिपाठी ने 2006 में सिंगिंग और एक्टिंग में ट्रेनिंग लेनी शुरू की। लाखों लोगाें की तरह उनको भी दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में एडमिशन लेना था, लेकिन इसी बीच उन्‍हें कला प्रमुख एशियाई छात्रवृत्ति (Arts Major Asian scholarship) मिल जाती है और वो कोरिया राष्ट्रीय कला विश्वविद्यालय (Korea National University of Arts) में ट्रेनिंग लेने के लिए 2010 में दक्षिण कोरिया (South Korea) चले जाते थे।

शुरू में भाषा समझने में हुई दिक्‍कत

शुरूआत में उन्हें वहां की संस्‍कृति और भाषा को समझने में कठिनाई हुई, लेकिन कड़ी मेहनत से वह दो साल से भी कम समय में कोरियाई भाषा में धाराप्रवाह हो गए। फिलहाल वह कोरिया नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स से अभिनय में अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर रहे हैं।

2014 में पहली बार फिल्‍म में काम किया

जब वो अपने विश्वविद्यालय के तीसरे साल में थे उन्‍होंने दक्षिण कोरियाई नाटकों और विज्ञापनों में अभिनय करना शुरू किया। पहली बार 2014 में वो फीचर फिल्म ओड टू माई फादर (Ode to My Father) में एक श्रीलंकाई व्यक्ति के रूप में दिखे थे। उन्‍होंने एक नाटक में कोरियाई स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले बम विशेषज्ञ की एक छोटी सी भूमिका भी निभाई थी। वो टेलीविजन सीरियल जैसे अस्पताल प्लेलिस्ट (Hospital Playlist) और स्पेस स्वीपर (Space Sweepers) फिल्म में भी छोटी भूमिकाएँ निभाई हैं।

Squid Game से मिली ख्याति 

अनुपम त्रिपाठी का पहला मुख्य कलाकार के रूप में काम और पहचान मिली नेटफ्लिक्स की सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) से जिसमें उन्‍होंने पाकिस्तानी नागरिक Ali Abdul के भूमिका निभाई है। सीरीज में अनुपम को कास्‍ट करने पर इसके निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक ने कहा कि “कोरिया में अच्छे विदेशी अभिनेताओं को ढूंढना कठिन था” और उन्होंने त्रिपाठी को उनकी भावनात्मक अभिनय क्षमताओं और कोरियाई भाषा में प्रवाह के कारण कास्ट किया। Squid Game के रीलीज के होने के बाद अनुपम त्रिपाठी रातों रात पूरी दुनिया समेत भारत में भी फेमस हो गए और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या कुछ ही दिनों में 10,000 से बढ़कर करीब 4 मिलियन हो गई है।

यह भी पढ़ें: Aryan Khan से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे Shah Rukh Khan, 15 मिनट बेटे से की बात

Bollywood की इन फिल्मों में दिखाया गया है Drug Abuse का काला सच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here