मध्य प्रदेश की भोपाल सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया। करीना ने कहा, ‘मेरे चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस बारे में मुझसे संपर्क नहीं किया गया। मेरा फोकस सिर्फ और सिर्फ फिल्मों पर है। अब उनके इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आने वाली हैं।

Kareena Kapoor Khan 01

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही भोपाल लोकसभा सीट से करीना कपूर को चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस के दो नेताओं ने राहुल गांधी को चिट्टी लिखी थी। इस चिट्ठी में कहा गया कि बीजेपी के अभेद्य किले में अगर सेंध लगाना है तो पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए।

Kareena Kapoor

कांग्रेस 1984 के सिख दंगो के बाद से ही भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं जीत पाई है। ऐसे में कांग्रेस के नेता गुड्डू चौहान और अनस खान ने करीना का नाम सुझाया है। करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी भी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here