Kumar Vishwas ने बोला Arvind Kejriwal पर हमला, कहा- ”कोई रखे धरनों का पर्दा अपने भ्रष्टाचार पर”

0
513
Kumar-Vishwas, Kumar Vishwas
Kumar Vishwas and Arvind Kejriwal

हिंदी के मशहूर कव‍ि Kumar Vishwas ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख Arvind Kejriwal पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर पर एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्‍होंने लिखा, ”कोई सदियों छले नाम लेकर अपने परिवार का, कोई ताज़ा-ताज़ा छलिया राष्ट्रधर्म सरकार का, कोई सबको चोर बताकर खुद ही राहजनी पर है, कोई रखे धरनों का पर्दा अपने भ्रष्टाचार पर, वाणी पर पहरे गर्दन पर चाक़ू हैं, लोकतंत्र के सारे राजा डाकू हैं।”

सेवानिवृत्त विंग कमांडर ने पूछा- वो केजरीवाल कौन था?

दरअसल कुमार विश्‍वास ने यह ट्वीट सेवानिवृत्त विंग कमांडर Anuma Acharya के सवाल के जवाब में किया। अनुमा आचार्य ने ट्वीट कर उनसे सवाल पूछा था, ”2012-13 और उसके बाद के 2-3 सालों तक जिस अरविंद केजरीवाल ने देश के सामान्य लोगों के अंदर राजनीति में बदलाव की जो उम्मीद जगाई थी, वो केजरीवाल कौन था? ये कौन है? कुमार विश्‍वास बदले बदले से सरकार नज़र आते हैं।”

बता दे कि कुमार विश्वास Aam Aadmi Party के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और वो काफी साल तक आम आदमी पार्टी में रहे लेकिन 2018 में उन्‍होंने पार्टी से किनारा कर लिया और उसके बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Happy Diwali 2021: जानें Kumar Vishwas को Narendra Modi की कौन सी बात लगती है अच्छी, क्यों कहा, ‘यह परम्परा अनवरत रहे’

BJP नेता ने कहा महंगाई स्वीकार किया जाना चाहिए, Kumar Vishwas का तंज, कहा- सर्वशिक्षा- अभियान बहुत आवश्यक है, एक भी बच्चा छूटा, अक़्ल-चक्र…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here