Lakhimpur Kheri:’…देश के दुश्मनों को न दें अवसर’, बोलें कुमार विश्वास; वरूण गांधी के ट्वीट को रीट्वीट कर किसान नेताओं से की स्थिति संभालने की अपील

0
344
Kumar Vishwas
Kumar Vishwas

Lakhimpur Kheri हिंसा को लेकर डॉ कुमार विश्वास ने वरूण गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा हैं कि आंदोलन के नेताओं व सरकार के प्रमुख लोगों से अनुरोध है कि बेहद शांत मन से स्थिति सँभालें। पूरा देश दुखी है। किसानों-नागरिकों की मृत्यु का दुःख गहरा है अतः एक दूसरे के साथ बेहद संवेदनशीलता व सच के साथ पेश आएँ। देश के दुश्मनों को अवसर न दें। अब आगे कुछ ऐसा न हो जिससे परेशानी बढ़े।

दरअसल वरूण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था। वरूण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ।

वरूण गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिख कर मांग करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल तमाम संदिग्धों की पहचान कर उन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत कत्ल का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आगे लिखा कि समयबद्ध सीमा में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाकर कुसूरवारों को सजा दिलवाना ज्यादा सही रहेगा।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case : J&K के पूर्व सीएम Omar Abdullah ने यूपी को बताया ‘नया’ कश्मीर

सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को शहीद बताते हुए वरुण ने लिखा, ‘इस तरह की हत्या सभ्य समाज में नाकाबिले माफी है। इस दिल तोड़ने वाले घटना से पूरे मुल्क के नागरिकों में पीड़ा और गुस्सा है।

वरूण के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए डॉ कुमार विश्वास ने लिखा कि आंदोलन के नेताओं व सरकार के प्रमुख लोगों से अनुरोध है कि बेहद शांत मन से स्थिति सँभालें। पूरा देश दुखी है। किसानों-नागरिकों की मृत्यु का दुःख गहरा है अतः एक दूसरे के साथ बेहद संवेदनशीलता व सच के साथ पेश आएँ। देश के दुश्मनों को अवसर न दें। अब आगे कुछ ऐसा न हो जिससे परेशानी बढ़े।

यह भी पढ़ें:

APN Live Update: Lakhimpur Kheri में इंटरनेट ठप, गाजियाबाद पुलिस ने NH 24 किया बंद, कई नेता हिरासत में

Lakhimpur Kheri case: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here