Lucknow में Leopard की तलाश जारी, कई दिनों से नहीं आया नजर

0
889
Lucknow वाले Leopard की चर्चा
Lucknow वाले Leopard की चर्चा

लखनऊ (Lucknow) में लोगों को घायल करने वाला तेंदुआ (Leopard) वन विभाग की टीम के पहुंच से अभी तक बाहर है। लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके के पहाड़पुर और कल्याणपुर में घूमने वाले तेंदुए की तलाश अभी तक जारी है। 24 दिसंबर से तेंदुआ इलाके में है लेकिन उसे अभी भी पकड़ा नहीं गया है। खूंखार तेंदुआ वन की टीम के हाथ आने का नाम नहीं ले रहा है। टीम ने कह दिया है कि पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ इलाके में नजर नहीं आया है।

Lucknow में तीन तेंदुए

Leopard in Lucknow
Leopard in Lucknow

स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में आलस दिखा रही है। एक नहीं बल्कि तीन-तीन तेंदुए घूम रहे हैं। इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि एक तेंदुए को मैंने अपने गेट पर देखा था। दूसरे को प्रेसीडेंसी स्कूल में और तीसरे ने मेरे घर में झाड़ू पोछा करने वाली मालती देवी पर हमला कर दिया।

तेंदुए (Leopard) का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें वो बैखौफ सड़क पर घूम रहा है। खबर के अनुसार लखनऊ के गुंडबा थाना क्षेत्र की घनी आबादी पहाड़पुर और कल्याणपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए को देखा गया है। कैमरे में तेदुआ गलियों में घूमते, छत पर चढ़ते हुए दिख रहा है।

Lucknow में ऐसे पहुंचा तेंदुआ

Lucknow में Leopard ने लोगों किया घायल
Lucknow में Leopard ने लोगों किया घायल

पर कहा जा रहा है कि लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके के पहाड़पुर और कल्याणपुर में घूमने वाला तेंदुआ बाराबंकी के जंगलों से भटक कर शहरी इलाकों में पहुंचा था। तेंदुए को देखते ही इलाके के लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी खबर दी थी। टीम तेंदुए को पकड़ने भी आई थी लेकिन उसका आतंक देखकर टीम दूर भाग खड़ी हुई।

तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में कुछ अधिकारी घायल भी हो गए हैं। तेंदुआ अधिकारियों को देखते ही वार करने के लिए दौड़ रहा है। एक महिला को इतनी बुरी तरह घायल कर दिया है कि उसे 25 टांके लगे हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here