Mumbai News : महाराष्ट्र सरकार का दावा, विदेश फरार हो गए परमबीर सिंह! बीजेपी ने किया पलटवार

0
411
Supreme Court
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह। (फाइल फोटो)।

Mumbai News : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को लेकर बीजेपी द्वारा हमला बोले जाने के बाद अब कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता सचिन सावंत का कहना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरह ही परमबीर सिंह को भी एक आसान रास्ता दिखाना चाहती है।

नेता ने कहा कि अगर परमबीर सिंह भी इन लोगों की तरह देश से फरार हो जाते हैं तो इसके पीछे साफ तौर पर बीजेपी का हाथ होगा। ये साफ है कि परमबीर सि्ंह के विदेश भाग जाने से बीजेपी को उसका एजेंडा साधने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘आपको मालूम होना चाहिए कि आखिर में केंद्रीय एजेंसी एनआईए ही है जो एंटीलिया मामले की जांच कर रही है। एजेंसी की ओर से दायर की गयी चार्जशीट में भी ये साफ है कि सचिन वाजे सीधे तौर पर परमबीर सिंह को रिपोर्ट किया करता था। अगर परमबीर सिंह विदेश भाग जाता है तो ये सीधे तौर पर एनआईए की नाकामी होगी। आखिर चौकीदार और उनकी सरकार कर क्या रही है?’

इससे पहले बीजेपी नेता राम कदम ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को केंद्र सरकार की तरफ उंगली उठाने के बजाय खुद परमबीर सिंह को लेकर सफाई देनी चाहिए। कदम ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार के लोग दावा कर रहे हैं कि परमबीर सिंह देश से फरार हो चुका है। बीते कुछ वक्त में राज्य सरकार की मानो आदत हो गयी है कि भले ही हो कुछ भी इसमें वे केंद्र को दोष देने लगते हैं। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी कब समझेगी?’ॉ

नेता ने कहा कि मामला तो तब सामने आया था जब पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी थी। मालूम हो कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि उसे जानकारी मिले है कि परमबीर सिंह विदेश भाग चुका है और इस बाबत वे केंद्रीय गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here