Maharashtra News : बाढ़ में बह गई बस, नांदेड़ से नागपुर जा रही थी

0
861
Bus rushed away in flood

Maharashtra News : आज मंगलवार को नांदेड़ से नागपुर जाने वाली एक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (Maharashtra State Road Transport Corporation) बस उमरखेड़ (Umarkhed) के नजदीक दहागांव के पुल से बाढ़ के पानी के कारण बह गयी। यह हादसा आज सुवह नौ बजे के आसपास हुआ। प्रारंरिक सूचना के अनुसार बस में कुल दस यात्री थे, जिसमें से कुछ बह गए तो कुछ बचाने में कामयाब हुए।

वहीं यवतमाल के जिलाधिकारी अमोल येगे ने बताया कि बस में 6 यात्री सवार थे, 2 को बचा लिया गया और 1 की मौत हो गई और बचाव कार्य अभी जारी है। घटना की सूचना मिलने पर उमरखेड़ के थानेदार अमोल मालवे मौके पर पहुंचे थे।

महारष्ट्र के साथ साथ नांदेड़ में पिछले दो दिनों से लागातर बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आनेवाले दो दिनों तक मूसलधार बारिश होने की संभावना है।

https://twitter.com/airnewsalerts/status/1442747651691323392

नागपुर आगार की बस MH 14 BIT 5018 नांदेड़ से सुूबह पांच बजे रवाना हुई और वो हदगांव और उमरखेड़ मार्ग से नागपुर जा रही थी लेकिन दहागव के पुल पर सुबह जब चालक ने पानी में डूबे पुल से बस को निकालने की कोशिश कर रहा था तब ही पुल से बह रहे बाढ़ के पानी में बस बह गयी। लापता लोगों की पहचान की जा रही है।

बस के बह जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बस में बह गए लोगों को बचाने के लिए कई स्थानीय लोगों को पानी में कूदते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Rajni Patil, Sarbananda Sonowal समेत कई नेेता निर्विरोध राज्‍यसभा के लिए निर्वाचित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here