CDS Bipin Rawat के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट करके जताया शोक

0
3520
CDS General Bipin Rawat
CDS General Bipin Rawat

CDS Bipin Rawat: देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat का सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश में दुखद निधन हो गया है। जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोगों के साथ हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। सुबह में तमिलनाडु के कुन्‍नूर के पास उनका हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया था।

इस हेलिकॉटर में जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनके परिवार के साथ सेना के तीन अफसर समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 सैन्य अधिकारी का इलाज चल रहा है।

घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने जनरल बिपिन रावत की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र में नए दरबार हॉल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे लेकिन जनरल रावत के अप्रत्याशित मौत से उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिये हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनरल बिपिन रावत के निधन से खासे मर्माहत हैं। पीएम मोदी ने CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘जनरल बिपिन रावत एक महान सैनिक थे। वह एक सच्चे देशभक्त थे। भारतीय सेना और सुरक्षा चक्र को आधुनिक बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। सामरिक मामलों में उनकी सोच और दृष्टिकोण असाधारण था। उनके जाने का मुझे अपार दुख है। ओम शांति’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी। पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी।
गृह मंत्री अमित शाह ने जनरल रावत की मौत पर शोक व्यक्त किया है। अमित शाह ने ट्वीट करके जनरल रावत और उनकी पत्नी की मौत पर घरवालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जनरल बिपिन रावत की मौत पर शोक व्यक्त किया है। विपक्षी नेता राहुल गांधी़ ने ट्वीट करके जनरल रावत औऱ पत्नी की मौत पर दुख व्यक्त किया है और कष्ट के समय परिवार को शक्ति देने की ईश्वर से कामना की है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी की दुखद मौत पर शोक दताया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की लोगों की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने भी जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘देश के सर्वोच्च 5 स्टार रैंक के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ व पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित कई सैन्य अफसरों की आज तमिलनाडु में हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत अति दुखद व जबरदस्त क्षति। मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उनके परिवार व अन्य सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर दुख जताया है। अपने शोक संदेश में सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, ‘तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद समाचार है मेरे लिए जनरल बिपिन रावत के निधन का। उनका सारा जीवन देश के लिए समर्पित था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

भारतीय सेना की ओर जारी बयान में कहा गया है कि सेना जनरल एमएम नरवणे और भारतीय सेना के सभी रैंक के पदाधिकारी CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैन्य अधिकारियों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करती है।

इसे भी पढ़ें: क्या है Mi-17V-5 सैन्य हेलिकॉप्टर? जिसपर सवार थे CDS Bipin Rawat

इसे भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्‍टर क्रैश, घटना पर गुरुवार को संसद में राजनाथ सिंह देंगे बयान

इसे भी पढ़ें: क्या होता है CDS का पद? जानें भूमिका और जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat का हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन, कुन्‍नूर के पास हुआ था हादसा

इसे भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat का निधन, कुन्‍नूर के पास MI-17 V5 हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया था, दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 लोगों की हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here