MG ने लॉन्च किया MG Astor Savvy वेरिएंट, जानिए कीमत

0
310
MG Motor India
MG Motor India ने अपनी नई मिड-साइज एसयूवी एमजी एस्टर (MG Astor) का एक नया टॉप-स्पेक Savvy वेरिएंट लॉन्च किया है। यह लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टॉप-स्पेक Sharp ऑटोमैटिक वेरिएंट पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा।

MG Motor India ने अपनी नई मिड-साइज एसयूवी एमजी एस्टर (MG Astor) का एक नया टॉप-स्पेक Savvy वेरिएंट लॉन्च किया है। यह लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टॉप-स्पेक Sharp ऑटोमैटिक वेरिएंट पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा।

नई MG Astor एसयूवी भारत में सिर्फ पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर, एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.5-लीटर इंजन 110 bhp का पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता, जबकि 1.3 लीटर इंजन इस सेगमेंट में सबसे दमदार 140 bhp का पावर और 220 Nm के टॉर्क जेनरेट करेगा। 1.3 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यह मिड-साइज एसयूवी अब 5 ट्रिम्स – Style, Super, Smart, Sharp और Savvy में उपलब्ध है।

इतनी है कीमत

MG Astor Savvy वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई 1.5-लीटर पेट्रोल CVT Savvy वेरिएंट की कीमत 15.78 लाख रुपये है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल AT Savvy वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये है। बता दें कि टॉप-स्पेक Savvy वेरिएंट की कीमत इसके सेकेंड-टॉप Sharp वेरिएंट से 80,000 रुपये ज्यादा है। वहीं नॉन-टर्बो वर्जन की कीमत 9.78 लाख रुपये से 14.98 लाख रुपये के बीच है, जबकि टर्बो वर्जन के बेस वेरिएंट की कीमत 15.88 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16.78 लाख है।

MG Astor Interior

नई एस्टर एसयूवी प्रीमियम और फीचर लोडेड केबिन के साथ है। इसमें डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच मटीरियल के साथ एक अपमार्केट केबिन दिया गया है। एसयूवी में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्रश एल्युमिनियम एक्सेंट, कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए जियो ई-सिम के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक डिजिटल चाबी दिया गया है, जिसे अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किया जा सकता है।

सेफ्टी फीचर्स

एस्टर के सभी वेरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं, टॉप वेरिएंट में 49 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई एमजी एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ISOFIX चाइल्ड एंकर और ऑल 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। किसी एसयूवी में पहली बार कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी शामिल है।

AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंस

एसयूवी में पर्सनल AI असिस्टेंट दिया गया है जो एक पर्सनल एआई एसिस्टेंट के साथ आएगी, जो कि पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न पुरस्कार विजेता डॉ. दीपा मलिक की हो सकती है। एमजी एस्टर में पहली बार पर्सनल असिस्टेंस का फीचर दिया जा रहा है, जो आपके सवालों का जवाब देगा। इसके अलावा सनरूफ खोलने, क्लाइमेट कंट्रोल को एडजस्ट करने और यहां तक कि नेविगेशन के इस्तेमाल जैसी कमांड्स पर रेस्पॉन्ड भी करेगा।

वारंटी

MG Motor India Astor पर स्टैंडर्ड 3+3+3 वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें असीमित किलोमीटर के लिए तीन साल की वारंटी, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस और तीन लेबर-फ्री पीरियोडिक सर्विस शामिल हैं। इसके अलावा इसके साथ एक वार्षिक मेनटेनेंस पैकेज दिया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन16,000 रुपये है। Astor ने बाय-बैक प्रोग्राम भी ऑफर किया है।

ये भी पढ़ें

Festive Season में Toyota ने लॉन्च की Innova Crysta Limited Edition, जानिए इसके फीचर्स

Tata Motors ने 5.49 लाख में लॉन्च किया PUNCH, जानिए खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here