Mumbai Drug Case: Nawab Malik की बेटी का Twitter पर खुला खत, कहा- NCB की बदौलत ‘Peddler’s Wife’ और ‘Drug Smuggler’ का खिताब मिला

0
676
Nilofer Malik Khan & Sameer Wankhede
Nilofer Malik Khan & Sameer Wankhede

Mumbai drug case में अब NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक खान (Nilofer Malik Khan) भी कूद पड़ी हैं। मुंबई NCB की टीम ने समीर वानखेड़े के नेतृत्व में नीलोफर के पति और नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तारी किया था।

ड्रग मामले में पहले समीर वानखेड़े और उनके परिवार वालों के साथ मंत्री नवाब मलिक के इस झगड़े में नीलोफर भी आ गई हैं। नवाब मलिक की बेटी ने ट्विटर पर ओपन लेटर जारी करके NCB की ओर से उनके परिवार को बिना किसी वजह परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पति समीर खान की गिरफ्तारी से पूरा परिवार टूट गया

नीलोफर (Nilofer Malik Khan) ने NCB पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे परिवार को ‘बहिष्कृत’ किया गया। हमारे लिए ‘पेडलर की पत्नी’ और ‘ड्रग तस्कर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। हमारे बच्चों ने दोस्त खो दिए। मेरे पति समीर खान की गिरफ्तारी से पूरा परिवार टूट गया।

ड्रग तस्करी के आरोपी समीर खान की पत्नी नीलोफर ने अपने खुले खत में लिखा है कि यह बात इस साल 12 जनवरी की है। पति समीर खान के पास उनकी मां का कॉल आया। मां ने बताया कि NCB ने उन्हें अगले दिन अपने दफ्तर में बुलाया है।

जब समीर अगले दिन NCB के दफ्तर पहुंचे तो वहां पहले से बड़ी संख्या में मीडिया के लोग बाहर खड़े थे। इस बात से परेशान होकर मैंने खिड़की पर अपना हाथ मार लिया, जिससे मुझे टांके लगवाने पड़े। उस दिन का वह 15 घंटा मेरे और बच्चों के लिए बहुत परेशान करने वाला रहा।

NCB ने पूरा घर उलट-पलट दिया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला

नीलोफर आगे लिखती हैं कि अगले दिन मेरे सिक्योरिटी गार्ड ने फोन किया और बताया कि NCB की टीम हमारे घर और दफ्तर की तलाशी लेने आयी है। उन्होंन मेरे सामने सारे सामान को इधर-उधर फेंका और दफ्तर को खंगाला लेकिन उन्हें वहां से कुछ नहीं मिला।

गौरतलब है कि NCB ने समीर वानखेड़े के दिशा-निर्देश में इस साल की 13 जनवरी को नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया था। समीर की गिरफ्तारी के बाद NCB ने दावा किया था कि समीर खान ने 5 अन्य लोगों के साथ 194.6 किलोग्राम गांजा खरीदने और उसे बेचने के लिए साजिश रची।

इसे भी पढ़ें: Nawab Malik Vs Sameer Wankhede: यास्मीन वानखेड़े ने कहा, नवाब मलिक मंदबुद्धि इंसान हैं

NCP नेता नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े की ‘आर्मी’ लोगों को कर रही गुमराह, मैं सच लाऊंगा सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here