Mumbai Drugs Case: आर्यन समेत 7 आरोपी को मुंबई के आर्थर रोड जेल लेकर पहुंची NCB

0
546
Aryan Khan
Aryan Khan

Mumbai Drugs Case: आर्यन समेत 7 आरोपी को मुंबई के आर्थर रोड जेल NCB लेकर पहुंची है। गौरतलब है कि अदालत के फैसले से पहले ही एनसीबी आर्यन खान को लेकर जेल पहुंची है। बताते चलें कि आर्यन खान बाकी 8 आरोपियों का साथ अभी न्यायिक हिरासत में हैं। खबर है कि एनसीबी के अधिकारी कोर्ट के ऑर्डर का इंतजार कर रहे है। अदालत में बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया कि एनसीबी की ओर से दाखिल जवाब पर बोलने को कहा तो एनसीबी ने तीनों आरोपों को लेकर अलग-अलग जवाब दाखिल किया है।

3 अक्तूबर को हुई थी गिरफ्तारी

मुंबई के क्रूज में 2 अक्तूबर को रेव पार्टी चल रही थी। क्रूज मुंबई से गोवा जा रही थी और इसमें करीब तीन दिन तक पार्टी होने वाली थी। पर इससे पहले एनसीबी ने क्रूज पर छापा मारा जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने दावा किया था कि रेड में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए थे। आर्यन के साथ 8 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने उनका जेजे अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने आर्यन को 1 दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था।

Aryan Khan का बयान

अपनी गिरफ्तारी पर आर्यन खान ने कहा था कि वह पार्टी में एक मेहमान की तौर पर शामिल हुए थे। उन्हें कुछ नहीं पता था कि वहां पर क्या होने वाला है। पार्टी के ऑर्गेनाइजर ने उनके नाम का फायदा उठा कर कई लोगों को बुलाया और उन्हें फंसाया गया है। अपने बेटे की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान ने अभी तक मीडिया से कोई बात नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here