Narendra Giri Death Update: आधा दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

0
627
Narendra Giri Death Update
Narendra Giri Death Update

Narendra Giri Death Update: भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों से पुलिस (Police) पूछताछ कर रही है। इनमें कई राजनीतिक दलों के लोग भी शमिल हैं। सोमवार रात में भी गनर से पुलिस ने पूछताछ की थी। बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।

महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पत्र याचिका दाखिल कर पूरे मामले की जांच CBI से कराने की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले में यह भी बात निकल कर सामने आ रही है कि कुछ उच्च पुलिस अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें-APN Live Updates : महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए CM योगी के साथ स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचेंगे प्रयागराज, PM Modi ने जताया दुख

महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम दर्शन के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंचे। वहां, पार्थिव शरीर का दर्शन किए। महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने मठ के साधुओं से घटना के सिलसिले में बातचीत भी की।

ये भी पढ़ें-Narendra Giri Death Update: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में मौत, शिष्य आनंद गिरि के साथ कुछ दिनों से चल रहा था विवाद

पार्थिव शरीर को संत परंपरा के मुताबिक बुधवार को दी जाएगी समाधि

भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संत परंपरा के मुताबिक बुधवार को समाधि दी जाएगी। इसके लिए अखाड़ों के साधु संतों की ओर से वैदिक रीति रिवाज से संत परंपरा के अनुसार उनका संस्कार किया जाएगा। समाधि से पहले उनके पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया है। पुलिस के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम बुधवार को होना है। पोस्टमॉर्टम के बाद उनको भू समाधि दी जाएगी। वहीं, सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम दर्शन किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एक-एक घटाना का खुसासा होगा। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-Narendra Giri Death Update: ऐसा क्या लिखा है FIR में जिसके बाद आनंद गिरि‍ को बनाया गया नामजद आरोपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here