मुंबई में क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी पर NCB का छापा, बॉलीवुड मेगास्टार के बेटे सहित कई हिरासत में

0
376
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

ड्रग्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी कर कम से कम 13 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे से एनसीबी की तरफ से पूछताछ की जा रही है। एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली थी कि मुंबई से गोवा (Mumbai To Goa) जाने वाले शिप में ड्रग पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। आज दिन के 10:30 बजे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पूरे मामले पर मीडिया से बात कर सकते हैं। रेव पार्टी के ऑर्गनाइजर के 6 लोगों को NCB की तरफ से समन भी भेजा गया है।

पूरे घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि NCB ने अपने कुछ अधिकारियों को यात्री के वेश में शिप पर भेजा था। इसके कुछ देर बाद एनसीबी ने शिप में रेड की। बताया जा रहा है कि एनसीबी की तरफ से होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। यह पहली बार है जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से किसी शिप पर छापेमारी की गई है।

APN Live Updates

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस शिप में ड्रग पार्टी की जा रही थी उस शिप की ओपनिंग अभी लगभग दो सप्ताह पहले ही हुई थी। एनसीबी को छापेमारी में शिप से कोकीन, हशीश और एमडी समेत कई ड्रग्स बरामद हुए हैं।

ऑपरेशन को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ने दिया अंजाम

इस पूरे ऑपरेशन को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ने अंजाम दिया। एनसीबी की इस कार्रवाई में दस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। NCB को जब इस बात की खबर मिली कि शिप पर ड्रग पार्टी होनी है तो वे यात्री बनकर मुंबई में शिप पर सवार हो गए.। शिप जब बीच समुद्र में पहुंच गया तो ड्रग पार्टी शुरू हुई। कई लोग पार्टी में ड्रग्स का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान एनसीबी की टीम अचानक एक्शन में आ गई. एनसीबी ने कई लोगों को ड्रग लेते रंगे हाथों पकड़ा. सूत्रों ने बताया कि शिप शनिवार को गोवा के लिए रवाना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here