Neeraj Chopra माता-पिता को उनकी पहली हवाई जहाज की सवारी पर ले गए, Tweet किया कि “सपना सच हुआ”

0
572
Neeraj Chopra with his parents
Neeraj Chopra with his parents

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में Athletics खेल में Gold Medal जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले Javelin Thrower Neeraj Chopra ने आज Tweet कर जानकारी दी कि माता पिता को हवाई जहाज की यात्रा कराने का जो उनका सपना था, वो अब पूरा हो गया है। नीरज चोपड़ा ने Tweet किया कि ” आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां – पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूं।

Neeraj के Tweet पर लोगों ने की सराहना

अपने माता-पिता को हवाई जहाज पर ले जाने पर कई लोगों ने नीरज की ता‍रीफ की और बधाई दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीरज के Tweet को Retweet करते हुआ लिखा कि ” ये पढ़कर अच्छा लगा।

गुजराती अभिनेता और हर्षद मेहता घोटाले पर आधारित Scam 1992 के लिए जाने वाले प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने उनके Tweet को Retweet करते हुआ कहा कि ”मैं इसे बहुत अच्‍छी तरह से समझ सकता हूं। आपके जज्बे और लगन को सलाम। ”

वहीं @tweetofrachna नाम के एक Users ने लिखा कि ” बहुत लोगों के लिए यह बात छोटी हो सकती है लेकिन एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक सपने से कम नहीं होती है। और जब कोई बच्चा अपने माता-पिता को पहली बार फ्लाइट में बैठता है तो सच में उसके लिए बहुत ही गर्व और खुशी की बात होती है।

नीरज ने भारत के लिए गोल्‍ड जीता था

7 अगस्त 2021 को नीरज चोपड़ा ने Tokyo Olympics 2020 में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। वह व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और स्वतंत्रता के बाद पहली बार एथलेटिक्स में ओलंपिक जीतने वाले खिलाड़ी बने थे।

गोल्‍ड के बाद इनाम की बारिश

नीरज ने देश को सोना दिया तो उनकी चांदी-चांदी हो गई। ओलंपिक में भारत का झंड़ा गाड़ने के बाद नीरज चोपड़ा पर राज्य सरकारों ने धन की वर्षा की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को 6 करोड़ देने का ऐलान किया। वहीं पंजाब के मुख्यमंभी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 करोड़ देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें:

Tokyo Olympic 2020: भारतीय गोल्ड विजेता नीरज ने जीत के बाद प्रधानमंत्री से रखी यह डिमांड

पाकिस्तानी एथलीट की सोशल मीडिया पर फजीहत देख नीरज चोपड़ा ने लोगों से की विनती, कहा- मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडे कारण न बनाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here