‘बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला…’ गीत से Neha Singh Rathore की हो रही है तारीफ, आपने सुना क्‍या?

0
899
Neha Singh Rathore
Neha Singh Rathore

बिहार की लोक गायिका Neha Singh Rathore का नया गीत ‘बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला…’ पर लोगों की काफी तारीफ मिल रही है। इस गाने के माध्‍यम से नेहा सिंह राठौर सरकार को रोजगार के वादे को याद दिला रही हैं। मोदी सरकार ने देश के दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा किया था।

भोजपुरी में अश्‍लीलता के खिलाफ मुहिम चलाने वाली एवं समसामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय को गीतों के माध्‍यम से लोगों के बीच रखने वाली बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अब नये अंदाज में लोगों के सामने आई हैं। नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि वो जनता की आवाज को बुलंद करेगी और उनके मुद्दों को अपनी गायिकी के जरिए लोगों के सामने लाएगी।

कौन है नेहा सिंह राठौर?

नेहा सिंह राठौर बिहार की एक उभरती हुई लोकगायिका है जो कैमूर जिले के रामगढ़ में रहती हैं। इन्‍होंने हाल के वर्षों में भोजपुरी भाषा में गायन को एक नई पहचान दी है। इनके गीत भोजपुरी भाषा के गौरवमयी इतिहास, भोजपुरी संस्‍कृति की महक एवं समाज की ताजा-तरीन घटनाओं को समेटे हुए होते हैं। हाल के समय में इन्‍होंने भोजपुरी गीतों में फूहड़पन एवं अश्‍लीलता के खिलाफ व्‍यापक अभियान शुरू किया है, जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here