Pakistan से बिना मैच खेले वापस लौटी थी New Zealand की टीम, आज पाकिस्तान लेगी बदला

0
461
pak vs nz
pak vs nz

T20 World Cup 2021 में आज का मुकाबला Pakistan और New Zealand के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान आज जीतकर न्यूजीलैंड से बदला भी लेना चाहेगी। न्यूजीलैंड के बिना खेले लौट जाने के बाद पाकिस्तान पर बहुत दबाव पड़ा था। जिसका बदला आज पाकिस्तान की टीम लेना चाहेगी।

रमीज ने कहा, ‘‘हम विश्व कप में जाएंगे जहां हमारे निशाने पर अब भारत के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होंगे। हम अपने को मजबूत करेंगे और इस मानसिकता के साथ उतरेंगे कि हमें हारना नहीं है क्योंकि आपने हमारे साथ सही नहीं किया और हम इसका बदला मैदान में लेंगे।’’

बिना मैच खेले वापस लौटी थी New Zealand की टीम

आप को बता दूं कि New Zealand की टीम Pakistan दौरे से बिना कोई मैच खेले वापस लौट गई है। New Zealand की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीरीज रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि टीम की सुरक्षा को खतरा होने का अलर्ट हमें मिला था इसलिए हमने टीम को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। 17 सितम्बर को पहला वनडे मैच रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन टॉस में लगातार देरी के बाद सीरीज रद्द होने की खबर सामने आई।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

टॉस जीतने के बाद बाबर आजम ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। उम्मीद है कि हम शुरुआती विकेट ले सकते हैं और उन्हें कम स्कोर तक सीमित कर सकते हैं। ओस भी एक कारण है। जीतना हमेशा आत्मविश्वास देता है, खासकर जब बात टूर्नामेंट के पहले मैच की हो। लड़के आज भी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं। सुधार के लिए हमेशा अवसर रहता है। हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

ये है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।

ये है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : Bangladesh के Liton Das से बीच मैदान में लड़ पड़े Sri Lanka के Lahiru Kumara, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे

T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

T20 World Cup 2021 में India पर जीत के बाद जश्न मनाना Pakistan की अवाम को पड़ा भारी, सड़कों पर हुई फायरिंग, 12 लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here