Economy News: देश की GDP लौटने लगी है पटरी पर, दूसरी तिमाही में 8.4 रही विकास दर

0
867
India Economy Growth
India Economy Growth

Economy News: Coronavirus Pandemic ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था (Economy) को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया और कई देश तो अभी भी इससे उभर नहीं पाए हैं। महामारी ने भारत की अर्थव्यवस्था का भी काफी नुकसान किया हालांकि इसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और देश की Economy के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। Ministry of Statistics & Programme Implementation की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार वित्‍त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में जीडीपी के ग्रोथ रेट के बढ़ने का अनुमान है और यह 8.4% हो सकती है। वहीं 2020 की दूसरी तिमाही में विकास दर 7.4% थी।

आंकड़ों के मुताबिक Financial Year 21-22 में जीडीपी 35.73 लाख करोड़ रुपये रह सकती है जबकि 2020-21 की दूसरी तिमाही में यह 32.97 लाख करोड़ रुपये थी।

कृषि क्षेत्र में ग्रोथ रेट 4.5% रही

Ministry of Statistics & Programme Implementation ने जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में FY22 की दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 4.5% रही जबकि FY21 की दूसरी तिमाही में 3.0% थी। बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य उपयोगिता सेवाओं में भी FY22 की दूसरी तिमाही में 8.9% की विकास दर के साथ पॉजिटिव ग्रोथ देखी गई।

यह भी पढ़ें: Coronavirus के Omicron Variant को लेकर दिल्ली सरकार ने कसी कमर, उठाए ये कदम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here