दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गया। अब ईवीएम में नेताओं की किस्मत कैद है। लेकिन मतगणना से पहले ईवीएम को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं ईवीएम के साथ छेड़छाड़ न हो जाए। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट कर ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताई है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक भी की।

आप नेता संजय सिंह ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। संजय सिंह ने लिखा कि चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही है आस पास तो कोई सेंटर है नही।

बता दें कि आम आदमी पार्टी को आशंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय भी आशंका जता रहे हैं कि ईवीएम में छोड़छाड़ की जा सकती है। ‘आप’ नेता ने कहा कि यह बड़ी घटना है जो सामने आई है। इसके बारे में चुनाव आयोग को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ न हो, इसके लिए पार्टी के एमएलए और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूमों के बाहर मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here