Sports News: पूर्व World Champion को पटखनी दे, मुक्‍केबाजी में किया कमाल,अल्फिया पठान ने स्‍वर्ण पदक किया भारत के नाम

Sports News: फाइनल मैच में अल्फिया ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान की खिलाड़ी कुनगेइबायेवा लज्जत को 5-0 के स्कोर से हराया। दूसरे मुकाबले में मुक्‍केबाज गीतिका भी स्‍वर्ण हासिल करने में कामयाब हुईं।

0
1350
Sports News: Alfia Pathan File photo
Sports News: Alfia Pathan File photo

Sports News: कजाकिस्तान के नुर सुल्तान में आयोजित बॉक्सिंग के एलोरडा कप में सोमवार को 81 किलोग्राम भारवर्ग प्रतियोगिता में अल्फिया पठान ने बेहद शानदार प्रदर्शन स्‍वर्ण पर कब्‍जा किया। उन्‍होंने दिलचस्‍प मुकाबले में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला।फाइनल मैच में अल्फिया ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान की खिलाड़ी कुनगेइबायेवा लज्जत को 5-0 के स्कोर से हराया। दूसरे मुकाबले में मुक्‍केबाज गीतिका भी स्‍वर्ण हासिल करने में कामयाब हुईं।वहीं दो अन्‍य भारतीय महिला मुक्‍केबाज कलाइवानी श्रीनिवासन और जमुना बोरो ने रजत पदक से संतोष किया।

gitika
Sports News: Boxer Gitika.

Sports News: कजाख मुक्‍केबाज रहीं बेअसर

alfia 2
Sports News: Boxer Alfia pathan.

नागपुर की अल्फिया ने वर्ष 2016 की विश्‍व चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार कुंगेइबायेवा को 81 किलोग्राम भारवर्ग में एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी। वहीं अनुभवी कजाख मुक्‍केबाज अपनी लय में भारतीय खिला‍ड़ी के खिलाफ पूरी तरह बेअसर नजर आईं।

Sports News: कलाइवानी को शिकस्‍त दी

भारतीय मुक्‍केबाज गीतिका ने 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में हमवतन कलाइवानी पर 4-1 से रोमांचक जीत दर्ज की। रोहतक की गीतिका ने देश को स्‍वर्ण पदक दिलवाया। वही वर्ष 2019 की कांस्‍य पदक विजेता जमुना ने उज्‍बेकिस्‍तान की निगिना उकटमोवा के खिलाफ 54 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। लेकिन फाइनल में 0-5 के अंतर से हार गईं।

भारतीय खेल प्राधिकरण रोहतक केंद्र के खेल निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि बॉक्सिंग के इतिहास में पहली बार विदेश में आयोजित किसी प्रतियोगिता में भारत की दो टीमें भेजी गई हैं।एनसीओई की टीम में 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। इसमें नौ खिलाड़ी रोहतक केंद्र के थे। उन्होंने बताया कि अल्फिया 2021 में एआईबीए यूथ मेन एंड वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here