IPL 2021 Live Streaming Free में दिखाने वाले 4 apps की खुली पोल

0
686
4 Apps in which you can watch IPL 2021 for free
4 Apps in which you can watch IPL 2021 for free

IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और सभी टीमें जीत के जद्दोजहद में लगी हुई है। आईपीएल को देखने वाले दर्शकों की कमी नही है। इसलिए आईपीएल शुरू होने से पहले कुछ कंपनियों ने दावा किया था कि कुछ apps है जिससे हम आसानी से बिना सब्सक्रिप्शन लिए मुकाबले को देख सकते है। आज आपको उसी कड़ी में कुछ सच बताने जा रहा हूँ, जो दर्शकों से शेयर करने से पहले खुद एक्सपीरियंस किया है।

जितने ऐप्‍स अभी दावा कर रहे हैं कि वो आपको फ्री में आईपीएल लाइव मैच देखने का ऑप्शन देंगे लेकिन यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। क्योंकि इस ऐप्‍स को चलाने के लिए वीपीएन एक्टिवेट होता है वो भारत का नहीं होना चाहिए। अब भारतीय दर्शकों के लिए तो मुसीबत है कि दूसरे देश का वीपीएन कैसे लाये अगर ले भी आते हैं तो उनका इंटरनेट डाटा अनुमान के मुताबिक जल्द खत्म हो जाएगा क्योंकि ये दूसरे देश के वीपीएन के हिसाब से काम करेगा।

इस बात की सच्चाई जानने के लिए यह ऐप्‍स को इनस्टॉल किया पर उम्मीद से एकदम विपरीत पाया। इन ऐप्‍स को डाउनलोड करके आप अपने फ़ोन पर बोझ डाल लेते हैं जिससे आपके फ़ोन के हैंग होने की संभावना बढ़ जाती है। जिन कंपनियों ने दावा किया था कि इन ऐप्‍स पर जाकर आप फ्री में आईपीएल के मैचों को देख सकते है अब उन कंपनियों की पोल खुलने लगी है। ये सब कंपनी एक तरह से अपने व्यूअर बढ़ाने के लिए भी इस तरीके को अपनाते रहते हैं।

यह भी पढ़े : इंग्लैड के प्रमुख ऑलराउंडर Moeen Ali ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला

क्‍या है कंपनियों के दावे की सच्‍चाई

1. Thop TV

कंपनी का दावा: Thop TV एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन है जो हमें लाइव स्पोर्ट्स, प्रीमियम टीवी शो, फिल्मों और कई अन्य मनोरंजन चैनलों को पूरी तरह से मुफ्त में एक्सेस करने देता है। Thop TV पर आप कोई भी IPL गेम बिना किसी सब्सक्रिप्शन चार्ज के देख सकते हैं। आपको बस Google पर जाना है और वहां से ऐप डाउनलोड करना है, और आप अपने सभी पसंदीदा खेल, वेब-सीरीज़, फिल्में भी मुफ्त में देख सकते हैं।

दावे की सच्‍चाई: कंपनी के दावे के बाद इस ऐप्स को ड़ाउनलोड करके देखने पर पता चला कि इस तरह की सुविधा भारत के वीपीएन पर मौजूद नहीं है। डाउनलोड करने के बाद आगे की प्रकिया पूरी करनें में भी माथापच्‍ची है। कुछ दिन पहले एक खबर आयी थी कि Thop TV के मालिक को गिरफ्तार कर लिय़ा गया है। ऐसे में कंपनी के दावे की सच्‍चाई सामने आने लगी।

2. OreoTv

कंपनी का दावा: OreoTv भी मुफ्त में आईपीएल देखने के लिए सबसे अच्छे मुफ्त Applications में से एक है। आपको बस Google से ऐप डाउनलोड करना है और इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन पर अपने पसंदीदा शो, गेम और फिल्में पूरी तरह मुफ्त में देख पाएंगेे।

दावे की सच्‍चाई: IPL 2021 को देखने की सुविधा भारत के वीपीएन पर मौजूद नहीं है। Oreo Tv पर जब जाकर देखा तो वहां भी कुछ ऐसा ही पाया।

 3. GFD Sports

कंपनी का दावा: GFD Sports Apk हमें किसी भी लाइव गेम को मुफ्त में देखने की अनुमति देता है और इसके Latest Version में उन्होंने IPL 2021 के लिए एक Special Tab जोड़ा है। आप इस ऐप को Google पर Search कर डाउनलोड कर सकते हैं।

दावे की सच्‍चाई: IPL 2021 को देखने की सुविधा भारत के वीपीएन पर मौजूद नहीं है। GFD Sports पर जब जाकर देखा तो वहां भी कुछ ऐसा ही पाया।

4. HD-Streamz

कंपनी का दावा: यह भी एक फ्री ऐप है जिससे हम अपने पसंदीदा शो, गेम्स और मूवी फ्री में देख सकते हैं। इस ऐप पर 1000 से ज्यादा चैनल फ्री में स्ट्रीम किए जा सकते हैं। यह ऐप एक विशेष सुविधा भी प्रदान करता है, दूसरों के विपरीत यहां आप लाइव रेडियो प्रसारण भी सुन सकते हैं। इस ऐप के साथ IPL 2021 को मुफ्त में देखा जा सकता है।

दावे की सच्‍चाई: IPL 2021 को देखने की सुविधा भारत के वीपीएन पर मौजूद नहीं है। HD-Streamz पर जब जाकर देखा तो वहां भी कुछ ऐसा ही पाया।

लगभग सभी ऐप्स को डाउनलोड करके देखने पर पता चला कि इस तरह की सुविधा भारत के वीपीएन पर मौजूद नहीं है। डाउनलोड करने के बाद आगे की प्रकिया पूरी करने में भी अलग ही माथापच्‍ची है। इन ऐप्‍स को डाउनलोड करके आप अपने फ़ोन पर बोझ डाल लेते हैं जिससे आपके फ़ोन के हैंग होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर हमारी राय मानें तो इन सभी ऐप्स से दूरी बनाकर रखें।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here