Navratri 2021: Narsinghpur में मां दुर्गा की हंसती हुई प्रतिमा ने लोगों को किया मोहित, Social Media पर वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें

0
3454
Navratri 2021: Narsinghpur
Navratri 2021: Narsinghpur में मां दुर्गा की हंसती हुई प्रतिमा

Navratri 2021: नवरात्रि (Navratri) का त्‍योहार चल रहा है और इस अवसर पर मां को प्रसन्‍न करने और उनका आर्शीवाद प्राप्‍त करने के लिए उनके भक्‍त उनकी पूजा, उपवास और मंदिर में उनके दर्शन करने जाते हैं। जबसे सोशल मीडिया का दौर प्रचलन में आया है तब से मां को याद करते हुए उनके भक्‍त Whatapp, Facebook, Instagram आदि सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म में उनकी सुंदर- सुंदर Photos लगाते हैं। ऐसे ही बहुत सारे लोग मां जगदंबा की सौम्य मुस्कान से भरी एक बहुत सुंदर प्रतिमा वाली Photo पोस्‍ट कर रहे हैं।

माता रानी की इस प्रतिमा की खासा चर्चा हो रही है। लोग माता के इस स्वरूप को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं। इस प्रतिमा को बनाने वाले मूर्तिकार का नाम पवन प्रजापति है। इस कलाकार द्वारा बनाई गई माता की यह प्रतिमा पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

माता की यह प्रतिमा पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। मूर्ति को आकार मध्य प्रदेश के छिंदवाडा में दिया गया है। यह मूर्ति मध्य प्रदेश के जिले सहित आसपास के नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, सिवनी सहित विभिन्न जिलों में पहुंची है।

मां दुर्गा की मूर्ति जैसी भी हो हमेशा ही सुंदर होती है। पर मां की हंसती हुई प्रतिमा पहली बार देखने को मिल रही है। इस पर मूर्तिकार पवन कुमार प्रजापति ने कहा कि कोरोना ने लोगों के चेहरे से मुस्कान को छीन लिया था। इसलिए मैंने मां को हंसता हुआ आकार दिया ताकि भक्त मां की इतनी सुंदर मूर्ति को देखकर अपने गम को भूल जाएं।

मुस्कान बिखरेतीं सिंहवाहिनी माता की यह प्रतिमा इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग मूर्तिकार पवन प्रजापति की कलाकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं। पवन ने बताया कि यह कला उन्हें उनके माता-पिता द्वारा विरासत में मिली है।

आज नवरात्रि का सातवां दिन है। आज मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। आज के दिन भी हंसती हुई मां की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर चारों तरफ मां की तस्वीर दिख रही है।

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर इस कदर वायरल हो रही है कि मां को देखने के लिए दूर दराज से लोग मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं। मां की इस सुंदर तस्वीर को देखकर भक्त उनसे दूर नहीं रह पाए।

%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%82 %E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%B0

नवरात्र प्रारंभ होने पर हंसती हुई माता रानी की मनमोहक और सुंदर मूर्तियां बनाकर मूर्तिकार पवन प्रजापति ने लोगों का मन मोह लिया है, पूरे क्षेत्र में उसकी कला की प्रशंसा हो रही है।

पवन प्रजापति की कला को देखकर लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। इस पर पवन का कहना है कि यह सब उनके माता पिता के आर्शीवाद के कारण हुआ है। उन्हीें के कारण मैंने इनती सुंदर कला को सीखा है।

हंसती हुई यह प्रतिमा लोगों को अपनी तरफ खींच रही है। लोगों के Whatsapp DP पर मां की यही तस्वीर दिख रही है।

आदिशक्ति मां जगदंबा की सौम्य मुस्कान बिखरेती प्रतिमा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के Narsinghpur की है। मां की यह प्रतिमा नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा स्थित गुप्ता मोहल्ला में विराजित हैं।

यह भी पढ़ें:

क्यों Viral हो रही है Narsinghpur की मां दुर्गा की यह तस्वीर? क्या है खासियत

Navratri 2021: नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की होती है पूजा, जानें पूजन विधि और मंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here