PM Modi का ऐलान 5 लाख पर्यटकों को मिलेगा मुफ्त वीजा, PMO India ने दी जानकारी

0
406
Narendra Modi's income increased by Rs 22 lakh
Narendra Modi's income increased by Rs 22 lakh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार 18 सितंबर (18 September) को गोवा (Goa) में वयस्क आबादी के लिए 100 प्रतिशत पहली खुराक का कवरेज पूरा होने पर वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक लोगों के टीकाकरण (Vaccination) पर विपक्ष की प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए कहा कि कल रात 12 बजे से एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है। इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

5 लाख पर्यटकों को मिलेगा मुफ्त वीजा

वहीं पीएम मोदी ने विदेशी पर्यटकों को खुशखबरी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भी हाल में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इस स्थिति में भारत आने वाले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया गया है। ये बहुत चर्चा में नहीं आया, लेकिन भारत ने अपने वैक्सीनेशन अभियान में टूरिज्म सेक्टर से जुड़े राज्यों को बहुत प्राथमिकता दी है। प्रारंभ में हमने कहा नहीं क्योंकि इस पर भी राजनीति होने लगती, लेकिन ये बहुत जरूरी था कि हमारे टूरिज्म डेस्टिनेशंस खुलें।

PMO India ने किया ट्वीट

PMO India के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि, केंद्र सरकार ने भी हाल में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। भारत आने वाले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया गया है।

बता दें कि, पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने मुफ्त में वीजा देने का फैसला किया है। पीएम के इस कदम से देश में पर्यकटों की संख्या बढ़ेगी और रोजगार भी उपलब्ध होगा। बता दें कि कोरोना महामारी और आतंकी हमले, रेप जैसे मामलों के कारण देश मे पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है।

यह भी पढ़ें:

Teacher’s Day 2021: पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी ने दी बधाई, Radhakrishnan ने इस तरह समझाया था शिक्षक का महत्व

मुनव्वर राना के बदले सुर, बोले-पीएम मोदी से करता हूं इश्क, शायराना अंदाज में कही थी हथियार वाली बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here