इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को  म्युनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान ईरान को चेताया है।  नेतन्याहू ने शनिवार को तेहरान को चेतावनी देते हुए ईरान को अक्रामकता न दिखाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इजरायल को परखने की कोशिश न करें।

इस दौरान नेतन्याहू ने ईरान के ड्रोन का एक टुकड़ा भी दिखाया, जिसे वहां की सेना ने इजरायल के एयरस्पेस उड़ते वक्त गिरा दिया था। नेतन्याहू ने कहा कि उनके पास ‘तेहरान के तानाशाह के लिए एक संदेश है।’ उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘इजरायल के संकल्प की परीक्षा न लें।’ इस दौरान उन्होंने गहरे हरे रंग का एक मेटल का पीस भी दिखाया, जिसे वे ‘ईरान के ड्रोन का टुकड़ा’ बता रहे थे।

बेंजामिन नेतन्‍याहू ने ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ की ओर इशारा करते हुए ड्रोन का वो टुकड़ा दिखाया और पूछा, ‘क्‍या आप इसे पहचानते हैं? आपको इसे पहचानना चाहिए, क्‍योंकि यह आपका है।

नेतन्याहू ने फिर से जरीफ को संबोधित करते हुए कहा, ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि जरीफ सीरिया में ईरान के शामिल होने की बात को नकार देंगे।’ नेतन्याहू ने कहा, ‘वह शालीनता के साथ झूठ बोलते हैं।’

इजरायल ने कहा कि उन्होंने 10 फरवरी को सीरिया से उनके देश में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को गोली मारकर गिरा दिया। इस स्ट्राइक के दौरान इजरायल का एफ-16 फाइटर भी क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि 1982 के बाद यह किसी भी इजरायली प्लेन का पहला नुकसान है। माना जा रहा है कि इजरायल ने इस जवाब के जरिए पहली बार सीरिया में ईरान के टारगेट को मारने की बात सार्वजनिक तौर पर मानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here