Gurugram में नमाज के खिलाफ गोवर्धन पूजा कर किया गया विरोध प्रदर्शन, ओवैसी बोले- ये दिखाता है कि मुसलमानों से कितनी नफरत है

0
551
APN News Live Updates
APN News Live Updates

दिल्ली से सटे Gurugram के सेक्टर-12 सीआरपीएफ चौक में शुक्रवार को जुमे के दिन कुछ हिंदू संगठन द्वारा गोवर्धन पूजा की गई। अब इसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गोवर्धन पूजा करने वाले लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल पूछा कि गुड़गांव में जुमे की नमाज का विरोध इस बात का सटीक उदाहरण है कि ये “प्रदर्शनकारी” कितने कट्टरपंथी हो गए हैं। यह सीधे तौर पर मुसलमानों के प्रति नफरत को दर्शाता है। अपने धर्म का पालन करना या सप्ताह में एक बार 15-20 मिनट के लिए जुमे की नमाज़ अदा करना किसी को कैसे आहत कर सकता है?

owaisi

बता दें कि कई हिंदू संगठन पिछले कई दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम की 37 जगहों पर खुले में नमाज का विरोध कर रहे हैं। हिंदू संगठनों ने पहले से ही घोषणा की थी कि गोवर्धन पूजा के दिन जहां पर नमाज हुई थी वहीं पर गोवर्धन पूजा की जाएगी। इस पूजा में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा भी शामिल हुए।

खुले में नमाज अदा करने की परमिशन सिर्फ एक बार थी: VHP

हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह तय किया गया था कि गुरुग्राम की 37 जगहों पर जुमे की नमाज पढ़ी जा सकती है तो वहीं विश्व हिंदू परिषद के सुरेंद्र जैन का कहना है कि खुले में नमाज अदा करने की परमिशन सिर्फ एक बार रमजान के महीने में दी गई थी।

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं को Asaduddin Owaisi ने दिया है बड़ा ऑफर, जानें क्या है पूरा मामला

Asaduddin Owaisi ने Akhilesh Yadav को दी इतिहास पढ़ने की सलाह, कहा- भारतीय मुसलमानों का जिन्ना से कोई लेना देना नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here