Punjab Election 2022: पठानकोट में बोले Arvind Kejriwal- …दिल में कुछ-कुछ होता है

0
507
Arvind Kejriwal in Pathankot

Punjab Election 2022: 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से दूर रहनी वाली आम आदमी पार्टी की नजर राज्य में सरकार बनाने में है। चुनाव के मद्देनजर पिछले कई दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत AAP के कई बड़े नेता पंजाब का दौरा कर रहे हैं। केजरीवाल गुरूवार को पंजाब के पठानकोट पहुंचे। वहां पर उन्‍होंने पठानकोट की धरती को नमन किया। पठानकोट में उनकी रैली के दौरान बहुत सारे तिरंगे दिखने पर उन्‍होंने बहुत खुशी जताई।

मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने कहा, ” दोस्‍तों इतने सारे तिरंगे देखकर आज मज़ा आ गया, दिल में कुछ-कुछ होता है। इतने तिरंगे हम लोगों ने अन्‍ना आंदोलन में देखे थे जब रामलीला मैदान में होते थे तो इतने सारे तिरंगे होते थे और भारत माता की जय से पूरा आसमान गूंज रहा होता था। आज शहीदों और शूरवीरों की इस धरती पठानकोट को मैं नमन करता हूँ, मुझे आज कुंवर विजय प्रताप जी बता रहे थे भारत की फौज में सबसे ज्यादा भर्तियां गुरदासपुर और पठानकोट से होती हैं, सेना में सबसे ज्यादा सैनिक पठानकोट और गुरदासपुर से जाते हैं और अभी तक सबसे ज्यादा शहीद भी पठानकोट और गुरदासपुर से हुए हैं, मैं अपने आप को बहुत सौभाग्‍यशाली समझता हूं कि आज इस पवित्र और शहीदों की धरती पर मैं आया हूं

शहीद परिवार को 1 Crore की सम्मान राशि

पठानकोट में रैली के दौरान CM Kejriwal ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए Delhi की तरह Punjab में भी 1 Crore रूपये की सम्मान राशि देने का वादा किया है। उन्‍होंने दिल्‍ली जैसी सुविधाएं पंजाब में भी देने का वादा किया है। वहीं राज्‍य सरकार पर वार करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘‘आज Punjab भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है। पंजाबियों को Congress से 2 महीने का हिसाब नहीं लेना, बल्कि 5 साल का लेना हैं। जब पंजाब को लूटा जा रहा था तब Channi कैबिनेट में मंत्री थे।”

बता दें कि अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्‍य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। सत्ताधारी कांग्रेस और राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर पिछले कई दिनों से वार- पलटवार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab Election 2022: मुख्यमंत्री चन्नी के बयान पर Kejriwal का पलटवार, बोले- मेरा रंग काला पर मेरी नीयत साफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here