भांगड़ा करते नजर आए पंजाब के नए CM Charanjit Singh Channi, भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का किया उद्घाटन

0
486
Charanjeet Singh Channi (1)
Charanjit Singh Channi was seen doing Bhangra

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab New CM Charanjit Singh Channi) गुरुवार को कपूरथला (Kapurthala) में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Punjab Technical University) के कार्यक्रम में भांगड़ा करते नजर आए। उनका एक वीडियो न्यूस एजेंसी एएनआई (ANI) ने पंजाब Public Relation के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसमें चन्नी भांगड़ा करते दिख रहे हैं। सीएम यूनिवर्सिटी में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर म्यूजियम (Bhimrao Ambedkar Museum) का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

छात्रों को किया संबोधित

चरणजीत सिंह चन्नी का वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि, अब यही होगा, सीएम तो बन गए हैं, अब नच बलिए होगा। वीडियो में दिख रहा है कि, चन्नी स्टेज पर जमकर भांगड़ा कर रहे हैं। पर सोशल मीडिया यूजर काफी नाराज दिख रहे हैं।

बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, राज्य भष्टाचार को अब नहीं सहेगा। अगर आप से कोई रिश्वत की मांग करता है तो मुझे फोन करिए मेरा फोन हमेशा ऑन रहता है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

MeToo का लग चुका है आरोप

चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे पहले राज्य कांग्रेस में कलह के बीच शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही चन्नी लगातार कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। बुधवार को सीएम अमृतसर में थे। उनके साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे।

चरणजीत सिंह चन्नी पर MeToo का आरोप भी लग चुका है। उनके सीएम बनने के बाद यह मुद्दा फिर गरमा गया है। चन्नी पर आज के तीन साल पहले यह आरोप लगा था।

तीन साल पहले यानी की साल 2018 में चन्नी पर आईएएस महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था। हालांकि इस मुद्दे को लेकर चन्नी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी लेकिन Metoo कैंपेन आने के बाद चन्नी का नाम इसमें जरूर शामिल किया गया था।

कथित तौर पर, चन्नी ने मामले में हस्तक्षेप किया और इसे सुलझा लिया। लेकिन फिर इस साल मई में, पंजाब राज्य में महिला आयोग ने मामले का संज्ञान में लिया और इसे फिर से खोल दिया। यही नहीं मामले को लेकर उन्होंने राज्य सरकार से जवाब भी मांगा है। हालांकि चन्नी ने इन सभी आरोपों को लेकर कहा था कि उन्होंने गलती से आईएएस अधिकारी  को मैसेज भेज दिया था।

यह भी पढ़ें:

Charanjit Singh Channi को मिला दो उपमुख्यमंत्रियों का साथ, ओम प्रकाश सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया उप मुख्यमंत्री

Charanjit Singh Channi ने ली CM पद की शपथ, Rahul Gandhi देर से हुए शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here