Raghav Chadha ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-“सत्ता की नंगी लड़ाई में पंजाब की जनता का नुकसान, कांग्रेस है डूबता Titanic”

0
489
Raghav Chadha
Raghav Chadha attacked Congress

Captain Amarinder Singh Resigns: पंजाब कांग्रेस में काफी कलह के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पहले ही कहा था कि, मेरा विश्वास न कर के कांग्रेस आलाकमान मेरा अपमान कर रहा है। अगर ऐसा ही होता रहा तो मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा।

Congress ने पंजाब की जनता को दिया धोखा

कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। राघव चड्ढा ने कहा कि, सत्ता की इस नंगी लड़ाई में सबसे बड़ा नुकसान पंजाब की जनता का हो रहा है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पंजाबी में वीडियो ट्वीट कर कहा कि, “पंजाब में सरकार गिर गई है। Governance पूरी तरह से शून्य हो गया है। इसमे सबसे बड़ा नुकसान Administration और Governance का है। पंजाब के मुद्दों को पीछे कर के कुर्सी की जंग को आगे रख कर कांग्रेस ने पंजाब को बहुत बड़ा धोखा दिया है। इन लोगों को पंजाब की खुशहाली की चिंता नहीं है इन्हें अपनी खुशियों की चिंता है। कांग्रेस आज डूबता Titanic जहाज बन गया है। पार्टी का कोई विजन नहीं है कोई कमिटमेंट नहीं है।”

उन्हेंने आगे कहा, आने वाले चुनाव में पंजाब की जनता अकाली दल से भी अधिक बुरा हाल कांग्रेस पार्टी का करने वाली है।

Congress डूबता Titanic जहाज बन गया

वहीं आम आदमी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, Congress डूबता Titanic जहाज बन गया है। इस जहाज में जो भी सवार होगा वह डूब जाएगा।

बता दें कि, आज शाम पांच बजे पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री का चुनाव करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस ने इस्तीफा दे दिया। वहीं दूसरी ओर, नए मुख्‍यमंत्री के तौर पर सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है। पंजाब कांग्रेस भवन में हलचल तेज हो गई है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत और दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन एवं हरीश राय चौधरी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Punjab Congress All Out: Batsman ने Captain को किया बोल्ड, Amarinder Singh ने दिया इस्तीफा

Capt Amarinder Singh के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के ये हैं 5 कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here