Railway Recruitment 2022: NorthEast Railway में निकली कई वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

0
814
Railway Recruitment 2022
Railway Recruitment 2022

Railway Recruitment 2022: जो उम्मीदवार रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए रेलवे ने एक मौका दिया है। Railway Recruitment Cell ने North East Railway, गोरखपुर के लिए Gatemen के पदों पर भर्ती के लिए Ex-Servicemen के आवेदन मांगे हैं। इसमें North East Railway में 300 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार North East Railway Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर 20 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

RRB NTPC CBT Exam

Railway Recruitment 2022 Vacancy Details


Railway Recruitment 2022 के माध्यम से North East Railway Gatemen के 323 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें Lucknow Center के 188 पद और Izzatnagar Center के 135 पद शामिल हैं।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Railway की साइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

Railway Recruitment Eligibility Criteria

Educational And Age-Limit

Gatemen पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2022 के अनुसार निर्धारित की जाएगी। उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई, 2022 को 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

online application

Railway Recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार North East Railway Gateman Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: अब वहां “Recruitment” सेक्शन पर जाएं।
  • चरण 3: यहां मांगी गयी सभी जानकारीयां भरें।
  • चरण 4: अब अपना Application Form ध्यान से जांच लें।
  • चरण 5: अपने Application Form को Submit कर दें।
  • चरण 6: अंत में अपने Application Form का PrintOut निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:

UPSC 2021: UPSC ने जारी की कई पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स

RRB NTPC CBT-1 का परिणाम 15 जनवरी को होने की संभावना, ऐसे देखें Result

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here