Raj Kundra को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर मिली जमानत, Pornography Case में जेल में थे बंद

0
433
Raj Kundra
Raj Kundra gets bail

पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। राज कुंद्रा 19 जुलाई से ही जेल में बंद थे। उनपर अश्लील फिल्मों का कारोबार करने का आरोप लगा है।

इस केस में पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप की चैट सामने आई थी। इस ग्रुप का नाम H अकाउंट्स था। ग्रुप के एडमिन राज कुंद्रा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रुप में मॉडल्स के पेमेंट से लेकर रेवेन्यू तक बातचीत होती थी।

19 जुलाई से जेल में बंद थे Raj Kundra

मुंबई पुलिस ने अभी फरवरी माह में ही राज कुंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उनपर आरोप लगा था कि वे गंदी फिल्मों को बनाते थे और ऐप पर अपलोड करते थे। मुंबई पुलिस ने कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी से पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की पिछले कुछ महीनों से जांच कर रही थी। पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा इस केस में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आ रहे हैं ।

मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था कि ‘क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें प्रकाशित करने का केस दर्ज किया था। जांच के बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा था कि वह इस केस में मुख्य साजिशकर्ता मालूम पड़ते हैं। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।‘ 

अभिनेत्री गहना वशिष्ठ भी शामिल

इस कांड में सबसे पहले पुलिस ने उमेश कामत को गिरफ्तार किया था, उसने पुलिस  को बताया था कि वह राज कुंद्रा के लिए काम करता है। उमेश का नाम मॉडल और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से पूछताछ के दौरान सामने आया था। उसे छह फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। 

उमेश कामत इंग्लैंड स्थित एक कंपनी के लिए कॉर्डिनेटर के रूप में काम करता था। वह गहना वशिष्ठ से अश्लील वीडियो लेता था और उन वीडियो को इंग्लैंड स्थित कंपनी में भेजता था जिसे ‘हॉटशॉट्स’ नाम के ऐप पर अपलोड किया जाता था। 

Shilpa Shetty ने लिखा था इमोशनल पोस्ट

राज कुंद्रा की गिरप्तारी के Shilpa Shetty को सोशल मीडिया पर लगातार निशाना बनाया जा रहा था। उन्होंने पति के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने कहा था, “गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें, या डर से आगे न देखें, बल्कि जागरूकता से देखें”

उन्होंने लिखा था कि, ‘हम उन लोगों पर गुस्सा होते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है। जो निराशाएं हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है। हमेशा इस डर में रहते हैं कि हम अपनी जॉब खो सकते हैं, किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या किसी अपने की मौत से दुखी हो सकते हैं। हमें जिस स्थान पर रहने की जरूरत है वह यहीं है।’ अभी जो रहा है या क्या हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देख रहा है, बल्कि पूरी तरह से जागरूक है कि क्या है।’

यह भी पढ़ें:

Pornography Case :राज कुंद्रा को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 25 अगस्त को

भाजपा नेता राम कदम ने किया दावा, राज कुंद्रा ने मशहुर एक्ट्रेस को शारीरिक रूप से किया परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here