Rajasthan: बाड़मेर में बस और ट्रॉली की टक्कर, 8 लोगों ने गंवाई जान, 23 घायल

0
509
Barmer-Jodhpur Highway
Barmer-Jodhpur Highway

Rajasthan के बाड़मेर जिले से एक हादसे की सूचना मिल रही है। जानकारी के मुताबिक जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉली की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। इस दुर्घटना में कुल 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ बुरी तरह से घायल बताये जा रहे हैं।

हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की ओर से यह सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहतकोष से दी जाएगी।

चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, जिससे 8 लोगों की तो मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही बाड़मेर जिला प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा रहा है।

यह भीषण हादसा बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार बस और ट्रॉली के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई।

दुर्घटना के बाद बाड़मेर जिला प्रशासन ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के वक्त दोनों वाहनों में करीब 23 लोगों के घायल होने की खबर है। जिला प्रशासन ने सभी घायलों को बालोतरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इसे भी पढ़ें: बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी समेत सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख

जौनपुर सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु ,तीन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here