Report : Shweta Rai

साड़ी भारत का सबसे महत्वपूर्ण परिधान है। भारतीय महिलाएं और लड़कियां साड़ी पहनना बहुत पसंद करती हैं। आजकल तो विदेशी महिलाएं भी साड़ी पहनना पसंद करने लगी हैं। वहीं अगर बात राजस्थान की गोटा पत्ती साड़ी की करें तो ये साड़ियां महिलाओं की सादगी और खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इसलिए आज हम आपको राजस्थानी गोटा पत्ती साड़ियों के कुछ डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पहनने के बाद कोई भी खुद को आपकी तारीफ करने से नहीं रोक पाएगा।Rajasthan's Gota Patti Sarees

इन साड़ियां की खासियत यह होती है कि इनमें गोटे को काट-काट कर पट्टियों से डिजाइन बनाई जाती है। गोटा पत्ती वर्क में आपको सिल्‍क, कोटा, जॉर्जेट और शिफॉन मिल जाएगा। गोटा-पत्ती वर्क फैब्रिक को क्लासिक और डीसेंट सा लुक देते हैं।Rajasthan's Gota Patti Sarees

गोटा पट्टी वर्क की एक खासियत यह भी है कि यह लाइटवेट इम्ब्रायडरी हैं जो ड्रैस को हल्का-फुल्का रखता हैं। ऐसे में आप फंक्शन को कंफर्टेबली इंज्वॉय कर सकते हैं। फैशन वर्ल्‍ड में गोटा पत्ती वर्क को बड़े-बड़े डिजाइनर्स ने प्रमोट किया है। जयपुर में गोटा पत्ती की साड़ियां अच्‍छे दामों में और कई वैराइटी में मिल जाएगी। यह साड़ियां हैवी लुक की होती हैं और त्‍योहारों और मंगल कार्यो में पहनी जा सकती हैं। Rajasthan's Gota Patti Sarees

पहले सिर्फ गोटा पत्ती का इस्तेमाल बॉर्डर पर किया जाता था लेकिन अब सूट, जैकेट और ब्लाऊज के नेकलाइन, फ्रंट और बैक पर भी गोटा पत्ती वर्क देखा जाता है। इसके अलावा नेट के फैब्रिक पर फ्लोरल मोटिफ (आकृति) डिजाइन्स वाला गोटा पत्ती वर्क भी काफी अट्रैक्टिव लगता है। दुपट्टे को हैवी बनाने के लिए इसकी किनारी पर गोटा लेस लगवा सकते हैं औऱ हल्का फ्लोरल मोटिफ वर्क भी करवा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि मोटे गोटे से आपकी ड्रैस हैवी बनेगी इसलिए पतला गोटा यूज किया जाए तो बेहतर है। Rajasthan's Gota Patti Sarees

राजस्थान की गोटा पत्ती की साड़ियों की कीमत उनके काम को देखकर ली जाती है। ये साड़ी आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक की पहली पसंद है। गोटा पत्ती में वर्क के आधार इन साड़ियों की कीमत तय की जाती है। ये साड़ियां जितनी सस्ती है उतनी ही मंहगी भी है।ऑरेंज के साथ ग्रीन बॉर्डर वाली गोटा पत्ती साड़ी एक परफेक्ट लुक देती है। तो वहीं चौड़े  बॉर्डर वाली रॉ सिल्क की साड़ी से एक बहुत ही यूनिक लुक मिलेगा। अगर पारंपरिक के साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए प्लेन साड़ी को गोटा पत्ती बॉर्डर के साथ किसी भी हल्के-फुल्के अवसर पर पहना जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here