RJD नेता शिवानंद तिवारी का केंद्र पर हमला, कहा- चीन के समक्ष सरकार की ‘दुम दबाऊ’ नीति की गंभीर कीमत देश को चुकानी पड़ेगी

0
631
Shivanand Tiwari
राजद नेता शिवानंद तिवारी (फोटो- फेसबुक)

RJD नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने चीन (China) के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा है कि सरकार की चीन को लेकर जो नीति है उसकी कीमत देश को चुकानी पड़ेगी। राजद नेता ने लिखा कि यह किस प्रकार की देशभक्ति है ! देश के अंदर जो कमजोर हैं उन पर बहादुरी आजमाइए। उनको प्रताड़ित कीजिए, उनको डराइए और धमकाइए।

पड़ोसियों के मामले में जिस पाकिस्तान को हम तीन-तीन मर्तबा युद्ध में हरा चुके हैं। हमारी वजह से पाकिस्तान एक से दो देश बन गया। उसके सामने ताल ठोकिए। और चीन, जो हमारे देश की लाखों वर्ग मील जमीन पर कब्जा जमा कर बैठा है, उसके सामने दुम दबा लीजिए ! मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की चीन के समक्ष इस दुम दबाऊ नीति की गंभीर कीमत देश को चुकानी पड़ेगी।

प्रधानमंत्री ने अपने सांसद की बात को ही नहीं माना

शिवानंद तिवारी ने लिखा कि 2020 के जून महीने में अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी इलाके से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तापीर गाव ने प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर बताया था कि चीन हमारी सीमा के अंदर पक्के और स्थाई ढांचे का निर्माण कर रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने अपने सांसद द्वारा दी गई जानकारी की सत्यता से इनकार किया और कहा कि यह सत्य नहीं है।

अब तो पेंटागन यानी अमेरिकी रक्षा विभाग ही उक्त सांसद के बयान का तस्दीक कर रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने सांसद द्वारा दी गई अतिक्रमण की जानकारी की सत्यता से इनकार कर दिया था। प्रधानमंत्री द्वारा इस आरोप से इनकार करने से चीन का एक ठोस आधार मिल गया है। चीन कह रहा है कि उसने जो भी निर्माण किया है अपनी सीमा के अंदर किया है। अपने पक्ष मे वह प्रधानमंत्री जी के ही कथन का हवाला दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar: शराब से हुई मौतों पर सख्त हुए Nitish Kumar, कठोर कार्रवाई का दिया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here