RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कन्हैया कुमार पर बोला तीखा हमला, कहा- कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक़ पाले हो का..?

0
367
Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर तीखा हमला बोला है। तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में इशारों-इशारों में कन्हैया कुमार पर निशाना साधा। तेज प्रताप यादव ने पोस्ट किया, ‘जबसे आए हो,अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक़ पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!’

कांग्रेस कन्हैया के बहाने राज्य के युवाओं को अपने साथ करना चाहती है

तेज प्रताप यादव ने ‘गैंग’ शब्द का इस्तेमाल किया। मालूम हो कि जेएनयू नारेबाजी मामले के बाद से घटना में शामिल लोगों के लिए ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। कन्हैया कुमार हाल ही में भाकपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस उनके बहाने राज्य के युवाओं को अपने साथ करना चाहती है। कहा जा सकता है कि राज्य में हाशिये पर आ चुकी कांग्रेस की कन्हैया एक उम्मीद हैं।

कन्हैया कुमार ने राजद का नाम लिये बिना किया सवाल

तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का नाम लेते हुए कन्हैया को याद दिलाया कि अगर लालू प्रसाद यादव न होते तो कन्हैया कुमार भी न होते! मालूम हो कि हाल में अपने एक भाषण में कन्हैया कुमार ने राजद का नाम लिये बिना सवाल किया कि अगर राजद कांग्रेस के साथ नहीं है तो किसके साथ है। कन्हैया ने कहा कि देश में इस समय दो ही बड़ी ताकतें हैं एक बीजेपी और दूसरी कांग्रेस।

कन्हैया ने मनोज झा को बताया ‘लठैत’

इस मौके पर राजद सांसद मनोज झा पर कन्हैया ने हमला बोला। कन्हैया ने मनोज झा का नाम लिये बिना कहा कि एक पढ़े-लिखे आदमी को इस तरह की लठैत की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। दरअसल मनोज झा ने एक बयान में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि पार्टी को ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स से हटकर जमीनी राजनीति करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi Vadra ने बीजेपी को बताया किसान विरोधी, कहा- भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में नहीं छोड़ रही है कोई कसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here