Rohit Sharma बने Team India के नए T20I कप्तान, New Zealand के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ एलान

0
545
Indian Team
Indian Team

BCCI ने New Zealand के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए Team India का एलान कर दिया है। भारतीय चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाया गया है। वहीं केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी।

3 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। तेज गेंदबाज आवेश खान और हर्षल पटेल टी20 टीम में चुने गए हैं. वहीं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम इंडिया में मौका मिला है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका इनाम इन्हें सेलेक्टर्स ने दिया है।

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज।

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: पाकिस्तान के बल्लेबाज ने जीता यह अवॉर्ड, धुआंधार पारियों से बनाई अपनी अलग पहचान

8 खिलाड़ियों को दिया गया आराम

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा का नाम इसमें शामिल है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को भी टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का आगाज जयपुर में होगा। इसके बाद दूसरा T20 मुकाबला रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा।जबकि तीसरा T20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Team India के हेड कोच Ravi Shastri का कार्यकाल हुआ समाप्त, जाते-जाते वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का बताया कारण

Happy Birthday Prithvi Shaw:संघर्षों से भरा रहा है पृथ्वी शॉ का जीवन, बचपन में ही छूट गया था मां का साथ

Syed Mushtaq Ali Trophy: Akshay Karnewar ने बनाया अविश्वसनीय रिकॉर्ड, कभी नहीं टूटेगा यह कीर्तिमान

T20I में विराट के बाद अब रोहित भी 3000 रन के क्लब में हुए शामिल, दुनिया के सिर्फ 3 खिलाड़ी हैं इस लिस्ट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here