IPL में दो नई टीमों का मालिकाना हक RP-Sanjiv Goenka Group और CVC Capital Partners को मिला

0
487
ipl
ipl

IPL के इतिहास में आज बड़ा दिन है। आज आईपीएल को दो नई टीमें मिल गयी हैं। दुबई में आईपीएल की दो नई टीमों के लिए बिड सबमिट कर दी गई है। अब दो नई टीमों का भी एलान भी हो गया है। दुनिया भर के बिजनेस ग्रुप में से RP-Sanjiv Goenka Group और CVC Capital Partners को मालिकाना हक मिला है। RP-Sanjiv Goenka Group ने Lucknow की टीम लेने के लिए 7090 करोड़ खर्च किए। वहीं CVC Capital Partners ने Ahmedabad की टीम के लिए 5166 करोड़ खर्च किए।

आईपीएल की नई दो टीमें अहमदाबाद और लखनऊ के नाम पर होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अहमदाबाद के पास दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं लखनऊ के जरिए BCCI सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में IPL को ले जाना चाहता है। IPL के दो टीमों के लिए 6 शहर रेस में थी।

नई टीमों के लिए कौन-कौन से दावेदार मैदान में रहें?
दो टीमों को खरीदने के लिए कुल 22 बिजनेस घरानों ने दिलचस्पी दिखाई है। इन सभी ने बोली के डॉक्यूमेंट खरीदे हैं। बोली लगाने वालों में अडाणी ग्रुप, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल हैं।

दो नई टीमों के शामिल होने के बाद अगले सीजन से आईपीएल में टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो जाएगी। IPL में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी। खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो दो टीमें बढ़ने से कम से कम 45 से 50 नए खिलाड़ियों को IPL में खेलने का मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : Bangladesh के Liton Das से बीच मैदान में लड़ पड़े Sri Lanka के Lahiru Kumara, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे

T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

T20 World Cup 2021 में India पर जीत के बाद जश्न मनाना Pakistan की अवाम को पड़ा भारी, सड़कों पर हुई फायरिंग, 12 लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here