Sameer Wankhede की पत्‍नी ने कुबूली निकाहनामे की बात, पिता बोले- मैं दलित… हिन्‍दू, बेटा मुस्लिम कैसे?

0
409
sameer wankhede wife
sameer wankhede wife

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे़ और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनसीपी नेता द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े का कहना है कि उनका और समीर का निकाह इसलिए हुआ था क्योंकि समीर की मां मुस्लिम थीं। वहीं समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि वे एक दलित हैं, ऐसे में उनका बेटा मुस्लिम कैसे हो सकता है?

नवाब मलिक द्वारा साझा किया गया जन्म प्रमाण पत्र गलत: समीर की पत्नी

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा, ‘ निकाहनामा सही है। निकाह हुआ लेकिन समीर ने कानूनी तौर पर अपना धर्म, जाति नहीं बदली। यह सिर्फ एक औपचारिकता थी क्योंकि मेरी सास मुस्लिम थीं और उनकी खुशी के लिए निकाह हुआ। नवाब मलिक द्वारा साझा किया गया जन्म प्रमाण पत्र गलत है।’

‘दामाद को बचाना चाहते हैं नवाब मलिक’

एनसीबी अधिकारी की पत्नी ने कहा, ‘हमारी निजी तस्वीरें साझा कर नवाब मलिक अपने द्वारा ली गई संवैधानिक शपथ के खिलाफ काम कर रहे हैं। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, FIR दर्ज कर ली गई है। उनका एक ही मकसद समीर वानखेड़े को उनके पद से हटाना है ताकि उनके दामाद को बचाया जा सके।’

मैं दलित हूं, मेरा बेटा मुस्लिम कैसे?- समीर के पिता

वहीं समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा, ‘ हमारे निजी जीवन पर हमला किया गया है। अगर वह (नवाब मलिक) हमें निशाना बनाते रहे तो हम मानहानि का केस करेंगे… कोर्ट जाएंगे। जब से उनका दामाद ड्रग मामले में गिरफ्तार हुआ है, वह हमें निशाना बना रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वह (नवाब मलिक) एक प्रभावशाली शख्सियत हैं और ‘रावण’ की तरह हैं- 10 हाथ, 10 मुंह, पैसा, कुछ भी कर सकते हैं…मैं दलित हूं, मेरा बेटा मुस्लिम कैसे हो सकता है? मेरी पत्नी मुस्लिम थी।’

यह भी पढ़ेंं: Aryan Khan Drugs Case: NCB की टीम Sameer Wankhede पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुंबई रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here