Shivanand Tiwari उतरे लालू प्रसाद के समर्थन में, कहा- भकचोन्हर का गलत अर्थ निकालना भोजपुरी का अपमान

0
379
Shivanand Tiwari
राजद नेता शिवानंद तिवारी (फोटो- फेसबुक)

Shivanand Tiwari अपने साथी लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि भकचोन्हर का गलत अर्थ निकालना भोजपुरी का अपमान है। बताते चलें कि भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहने के बाद से लालू यादव पर लगातार कांग्रेसी नेताओं की तरफ से हमले हो रहे हैं। जिसके बाद उनके बचाव में अब पुराने समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी सामने आए हैं।

शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पर लिखा है कि भोजपुरी के भकचोन्हर शब्द प बवाल भइल बा. अइसन कहल जाता जइसे भकचोन्हर मतारी बहिन के गारी होखे. भोजपुरी भाषी आ भोजपुरी से मोहब्बत करेवाला होखे के नाते हमरा बुझाता कि यह शब्द के अर्थ के अनर्थ कके भोजपुरी के अपमान कइल जा रहल बा. रावा सभ भकचोन्हर के का माने लगावतानी !!

लालू यादव ने भक्तचरण दास को ‘भकचोन्हर’ कहा था

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था और उन्‍होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास को ‘भकचोन्हर’ कहा था। बिहार में उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव ने कहा था, ”कांग्रेस के साथ गठबंधन क्या होता है? हम हारने के लिए कांग्रेस का साथ देते? ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए उनका साथ देते?”

यह भी पढ़ें: RJD नेता ने भक्तचरण दास को बता दिया BJP का ‘भक्त’, कहा- कांग्रेस ऐसे लोगों को पार्टी से निकाले

RJD और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं चुनाव

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल कि भक्‍तचरण दास ने कहा है कि राजद ने पर्दे के पीछे बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है, इस पर लालू यादव ने जवाब दिया था कि भक्‍त चरण दास ‘भकचोन्हर’ हैं। बता दें कि बिहार में दो सीटों (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर उपचुनाव होने वाले हैं और उपचुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। कभी महागठबंधन का हिस्‍सा रहीं आरजेडी और कांग्रेस ने इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

राजद और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट राजद-कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में आई थी लेकिन इस बार राजद ने कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है, जिससे नाराज कांग्रेस ने गठबंधन तोड़ लिया है। तब से राजद और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर तीखा हमला बोल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here