Shreyas Iyer ने डेब्यू में शतक लगाकर रचा इतिहास, कई रिकार्ड्स अपने नाम की

0
437
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले 16 भारतीय खिलाड़ी बने। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने यह कृतिमान हासिल किया। श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट में डेब्यू में मात्र 158 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। इसमें उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए है।

श्रेयस अय्यर ने अपने पहले डेब्यू टेस्ट शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वो अब मुंबई जन्में खिलाड़ियों की उस सूची में शामिल हो गए हैं जिसमें बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक जड़ा है। इसमें सबसे पहले प्रवीण आमरे का नाम आता है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे पहले 1992 में शतक जड़ा था। इसके बाद अब श्रेयस अय्यर का नाम इस लिस्ट में जुड़ चुका है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मैच में इतिहास रच दिया है।

डेब्यू में शतक जड़ने वाले 16वें बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर अब टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले भारत के 16वें खिलाड़ी बन चुके हैं तो वहीं भारतीय जमीन पर ऐसा करने वाले वो 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि गुंडप्पा विश्वनाथ के बाद अब श्रेयस अय्यर अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

साल 2016 के बाद ऐसा करने वाले पांचवे बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर ने इस शतक के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब होम टेस्ट में शतक जड़ने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अजिंक्य रहाणे, करुण नायर और अब श्रेयस अय्यर का नाम जुड़ चुका है।

यह भी पढ़ें : विवाद में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Tim Paine ने लिया क्रिकेट से ब्रेक

Pat Cummins को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here