Singer Jubin Nautiyal के पिता रामशरण नौटियाल को BJP ने उत्तराखंड से दिया टिकट, रह चुके हैं कांग्रेसी

0
1126
BJP gave ticket to Ramsharan Nautiyal
BJP gave ticket to Ramsharan Nautiyal

रोमांटिक गानों के लिए मशहूर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के पिता रामशरण नौटियाल (Ramsharan Nautiyal) को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उत्तराखंड में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चकराता विधानसभा सीट से रामशरण नौटियाल को टिकट दिया है। रामशरण चकराता बेल्ट के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीजेपी पहले इस सीट से मधु चौहान को मैदान में उतारने वाली थी।

Jubin Nautiyal के पिता 2014 में BJP में हुए थे शामिल

Jubin Nautiyal With dad
Jubin Nautiyal With dad

मधु चौहान जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष हैं और वह भाजपा नेता व विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान की धर्मपत्नी हैं। अब तक वह चकराता सीट से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। दोनो ही बार चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के प्रत्यासी और दिग्गज नेता प्रीतम सिंह को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन जीत नहीं पाईं

रामशरण नौटियाल देहरादून जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे साल 2014 तक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे। 29 अप्रैल 2014 में रामशरण नौटियाल ने बीजेपी में शरण ले ली थी। नौटियाल उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे।

Jubin Nautiyal के पिता रामशरण नौटियाल कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं

Jubin Nautiyal
Jubin Nautiyal

रामशरण नौटियाल की चकराता सीट और टिहरी सीट पर अच्छी पकड़ है। ऐसे में पार्टी एक तीर से दो निशाना लगा रही है। चकराता सीट से बीजेपी की तरफ से मुन्ना सिहं चौहान की पत्नी ही मैदान में रहती थी।

Uttarakhand में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से उम्मीदवार होंगे, जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here