Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

0
860
Smriti Mandhana criketer team india

Smriti Mandhana पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई है। Australia के करारा ओवल में मल्टी फ़ॉर्मैट सीरीज़ का पहला और एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट भारतीय टीम के लिए खास भी है और एक नया इतिहास भी। India Women Team पहली बार डे-नाइट मैच खेल रही है और पहले ही मैच में स्मृति मांधना ने इतिहास रच दिया है।

स्मृति मांधना ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए मेज़बान टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट और वनडे में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई है। दिन के खेल की शुरूआत के कुछ देर बाद ही 80 के स्कोर पर मांधना प्वाइंट पर कैच आउट हुई लेकिन पेरी के नो बॉल के चलते उन्हें जीवनदान मिला। इसके बाद मांधना ने एक शानदार चौके के साथ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। इस शतक के बाद स्मृति मांधना की हर जगह तरीफ हो रही है।
मांधना का शिकार गार्डनर ने किया। गार्डनर ने मांधना को छठी बार आउट किया। गार्डनर ने फ्लाइटेड गेंद डाली थी ऑफ स्टंप पर, मांधना आगे निकलकर लांग ऑफ पर पंच करना चाहती थी, पर गेंद को नीचे नहीं रख पाई और सिली मिडऑफ पर तैनात मैकग्रा ने मुश्किल कैच लेते हुए मांधना को पवेलियन की राह दिखाई।

यह भी पढ़ें : मिताली राज वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी, 7,000 रन बना रचा इतिहास

स्मृति की बल्लेबाज़ी से ऐसा कतई नहीं लगा कि वह पिंक बॉल से पहली बार खेल रहीं थीं हालांकि सात और 18 के स्कोर पर उन्होंने गली और बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में थोड़े जोख़िम भरे शॉट लगाए थे। शेफ़ाली वर्मा के साथ स्मृति ने 93 रन जोड़े और उनकी 17 वर्षीय जोड़ीदार ने भी उनका हौसला बढ़ाया। स्मृति ने अपना अर्धशतक मात्र 51 गेंदों पर पूरा किया।

स्मृति मांधना के टेस्ट और वनडे में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने के बाद केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने भी शुभकामनाएं दीं।

भारतीय टीम पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रही है। कल ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खबर अपडेट करने तक 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए है। स्मृति मांधना 127, शेफ़ाली वर्मा 31, पूनम राउत ने 36, मिताली राज ने नाबाद 15 और यास्तिका भाटिया 2 रन बनाकर खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए सोफ़ी मोलिन्यू ने 2, और ऐश्ली गार्डनर ने 1 विकेट ली।

यह भी पढ़ें : महिला टेनिस खिलाड़ी करमन कौर से लंबा दिखने के लिए विराट कोहली चढ़े सीढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here