SP Balasubrahmanyam Death Anniversary: पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हो चुके हैं Balasubrahmanyam, देखें हिट गाने

0
369
SP Balasubrahmanyam
SP Balasubrahmanyam Death Anniversary

एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हो चुके हैं। इन्होंने 6 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाएं हैं। बॉलीवुड के बड़े अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt), कमल हासन (Kamal Haasan), सलमान खान (Salman Khan), की रोमांटिक फिल्मों के लिए आवाज बालासुब्रमण्यम ने ही दी है।  आज एसपी बालासुब्रमण्यम की पहली पुण्यतिथि (SP Balasubramaniam Death Anniversary) है। जी हां, आज ही के दिन बीते साल इस दिग्गज गायक ने अपने चाहने वालों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।

SP Balasubrahmanyam की जीवनी

  1. नेल्लौर के आंध्र प्रेदश मे बाला का जन्म 4 जून 1946 में हुआ था। इनका पुरा नाम एसपी श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम है। इन्होने 15 दिसंबर, 1966 में बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से अपने करियर कि शुरूवात की था।
  2. एसपी को 1980 में आई फिल्म संकराभारनाम से अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली। इस फिल्म में सिंगिंग के लिए उन्हें अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था।
  3. 1969 में बाला को अपना पहला तमिल गाना एयर्कई एन्नुम इलाया कन्नी रिकॉर्ड करने का मौका मिला। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार जैमिनी गणेशन नजर आए थे।
  4. येसुदास के बाद एसपी बेस्ट मेल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। येसुदास ने जहां अपने शानदार करियर के दौरान 8 नेशनल अवॉर्ड जीते वहीं एसपी भी चार भिन्न भाषाओं में 6 नेशनल अवॉर्ड जीते।
  5. उन्होंने 50 साल के सिंगिंग करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में 40,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। बाला ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषा की 40 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर का काम भी किया।
  6. उन्हें भारत सरकार द्वारा 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है

इनकी आवाज किसी जादू से कम नहीं है। एसपी बालासुब्रमण्यम की आवाज के मुरीद सभी लोग हैं। आप को बताते हैं इनके सबसे हिट गाने के बारे में।

हिट गाने

सन् 1989 में सलमान की एक फिल्म आई थी नाम है मैंने प्यार किया इसमें मुख्य भूमिका भाग्यश्री और सलमान खान ने निभाई थी। इम फिल्म का गाना “दिल दीवाना” काफी हिट हुआ इसे भी बाला ने ही गाया था।

“मुझ से जुदा होकर” ये गाना फिल्म हम आप के हैं कौन का है जो कि 1994 में आई थी इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान मुख्य भूमिका में थे।

दीदी तेरा देवर दीवाना” ये गाना एवर ग्रीन है सभी की जुबां पर है। गाना हम आप के हैं कौन फिल्म का है।

फिल्म रोजा का गाना “ये हसीं वादियां” सभी को पसंद है। फिल्म 1992 में आई थी इसमें अरविंद स्वामी और मधु ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

हम बने तुम बने” ये गाना फिल्म एक दुजे के लिए का है फिल्म 1981 में आई थी, इसे भी आावज एसपी बालासुब्रमण्यम ने दी है। फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री लीड रोल में थी।

यह भी पढ़ें:

कोरोना ने हमसे एक और विभूति को छीना , महान गायक एस पी बालासुब्रमण्यम नहीं रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here