Srinivas BV ने अमित शाह से पूछा सवाल, ’30 मिलियन दूध’ क्या होता है? जानें क्या है पूरा मामला

0
669
Amit Shah statement from BJP headquarters and said No right for left india

Srinivas BV ने अमित शाह से सवाल पूछा है कि ’30 मिलियन दूध’ क्या होता है? अमित शाह (Amit Shah) रविवार को गुजरात (Gujarat) में हैं। जहां उन्होंने आणंद में अमूल के 75वें स्थापना वर्ष समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज अमूल का 75वां स्थापना वर्ष अमृत महोत्सव चल रहा है। जब मात्र 200 लीटर दूध एकत्रित होता था तब कल्पना भी नहीं की होगी कि आज अमूल का 2020-21 का वार्षिक टर्नओवर 53,000 करोड़ को पार कर चुका है।

शाह ने कहा कि प्रतिदिन 30 मिलियन दूध की प्रोसेसिंग और स्टोरेज करने की क्षमता आज अमूल ने विकसित की है। 36 लाख किसान परिवार इसको अपना व्यवसाय बनाकर, अमूल के साथ जुड़े हुए हैं और अपना जीवन सम्मान से जी रहे हैं।शाह अपने संबोधन के दौरान 30 मिलियन ली. दूध कहना भूल गए। उनके उस बयान पर कांग्रेस नेता Srinivas BV ने तंज करते हुए ट्वीट किया कि ये ’30 मिलियन दूध’ क्या होता है?

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के अंदर सहकारिता बहुत बड़ा योगदान कर सकती है: अमित शाह

बताते चलें कि अमित शाह ने गुजरात में कहा कि 18,600 से ज्यादा गांव की छोटी-छोटी दुग्ध सहकारी समितियां अमूल से जुड़कर इसे एक वटवृक्ष बनाने में अपना योगदान दे रही हैं। 18 जिला स्तरीय डेरियां और पूरे देश में 87 मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट अमूल द्वारा लगाए गए हैं। मोदी जी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया है वो ‘सहकार से समृद्धि’ के सूत्र वाक्य के साथ बनाया गया है।

मुझे पूरा विश्वास है कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के अंदर सहकारिता बहुत बड़ा योगदान कर सकती है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता है।

Happy BirthDay Chirag Paswan: 39 साल के हुए चिराग पासवान, जानें क्या है उनका ‘निक नेम’

Rakesh Tikait की ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- अगर हमारे टेंट गिराये गए तो …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here