हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है। नतीजों में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि ओवैसी को करारा जवाब मिला है। शुरूवाती रूझानों में बीजेपी आगे दिख रही थी पर बाद में ओवैसी की पार्टी ने बढ़त बना ली थी । नतीजों से साफ हो गया है कि ओवैसी का किला ध्वस्त हो गया है। इस चुनाव में बीजेपी और एआईएमआईएम आमने-सामने थे। बीजेपी ने जोरदार वापसी की है, और फिलहाल 48 सीटें लेकर दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।

अभी बीजेपी के खाते में 48 सीटों पर आईं है, जबकि टीआरएस के खाते में 58 सीटें आई हैं। वहीं, AIMIM ने 44 सीटें जीती है। कांग्रेस के खाते में महज 2 सीटें आई है। 

GHMC की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में रहे। बीजेपी ने इस चुनाव के प्रचार में अपने टॉप नेताओं को झोंक दिया था इसलिए काफी रोचक माना जा रहा था इस बार का मुकाबला।

शुक्रवार को हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना हो रही है। इस के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों से मिली जानकरी के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने जीते के लिए पुरजोर कोशिश की है। हालांकि एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

बात दें कि शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतगणना चल रही थी, इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके लिए 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए थे। 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया था।

बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया. तेलंगाना की जनता का आभार. आपको बता दें इस चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी. 

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने निगम के चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार किया था. दोनों ही नेताओं ने हैदराबाद में रोड शो किया था और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here