अन्नपूर्णा मां की प्रतिमा 108 साल पहले हुई थी चोरी, 18वीं शताब्दी की है मूर्ति

0
732
Annapurna Mata
Annapurna Mata

अन्नपूर्णा माता (Annapurna Mata) को भोजन की देवी कहा जाता है। सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जिसमें हर उस चीज को भगवान का दर्जा दिया गया है जिससे मनुष्य जुड़ा हुआ है। इन्हीं में से एक हैं अन्न देवी जिनके लिए इंसान हर दिन कठोर परिश्रम करता है। मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति की स्थापना आज देवोत्थान एकादशी के अवसर पर काशी धाम में की जा रही है।

गंगा किनारे से 1913 में चोरी हुई थी मूर्ति

मां अन्नपूर्णा की मूर्ति आज के 108 साल पहले यान कि 1913 में वाराणसी के गंगा किनारे से चोरी हो गई थी। यह मूर्ति कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ रेजिना स्थित मैकेंजी आर्ट गैलरी के कलेक्शन का हिस्सा थी। पीएम मोदी के प्रयासों से मूर्ति को भारत वापस लाया गया है। बलुआ पत्थर से बनी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा 18वीं सदी की बताई जाती है। मां एक हाथ में खीर का कटोरा और दूसरे हाथ में चम्मच लिए हुए हैं।

पुराणों को उलट कर देखा जाए तो बाबा विश्वनाथ ने काशी समेत पूरी दुनिया का पेट भरने के लिए मां अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी। इसलिए उनकी स्थापना काशी में हो रही है। सनातन धर्म में मां अन्नपूर्णा को मां जगदंबा का ही एक रूप माना गया है, जिनसे संपूर्ण विश्व का संचालन होता है। जगदंबा के अन्नपूर्णा स्वरूप से संसार का भरण-पोषण होता है। इसी प्रेरणा से मां अन्नपूर्णा अपने स्थान पर विराजेंगी।

29 सितंबर को PM Modi ने की थी घोषणा

मां अन्नपूर्णा की मूर्ति पर अगर 2019 में भारतीय मूल की आर्टिस्ट दिव्या मेहरा की नजर नहीं पड़ती तो वह भारत नहीं आ पाती। मूर्ति को देखने के बाद दिव्या ने रिकॉर्ड खंगाला तो पता लगा कि वर्ष 1913 में वाराणसी के गंगा किनारे स्थित एक मंदिर से ऐसी ही मूर्ति गायब हुई थी। इसके बाद ही मूर्ति को भारत लाए जाने की कोशिशें शुरू हुईं और अब ये कोशिश पूरी हुई है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 सितंबर 2020  में मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि 100 साल पहले भारत से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को भारत लाने का प्रयास किय जा रहा है। यह मूर्ति 11 नवंबर को कनाडा से भारत पहुंची है। उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से होते हुए मां की मूर्ति काशी धाम पहुंच गई है, जहां पर इन्हें स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath: Kashi से 100 साल पहले चोरी हुई मां Annapurna की मूर्ति Canada से मिली

कपिल मिश्रा की माँ ने केजरीवाल को लिखा खुला ख़त,कहा भगवान से डरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here