Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik, IPL 2021 में मचा रहे हैं कहर; जानें उनका इतिहास

0
701
Umran Malik
Umran Malik

Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik महज दो मैच में अपनी गति से सुर्खियों में बने हुए है। उमरान ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया। उमरान मलिक ने अपना आईपीएल डेब्यू केकेआर की टीम के खिलाफ किया था और पहले ही मैच में अपनी गति से हैरान किया था।

उस समय भी उमरान मलिक ने काफी तेज गेंदबाजी करते हुए 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा गति दिखाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मलिक ने 153 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेंकी और लोकी फर्ग्युसन को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में उमरान ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया

उमरान मलिक की गति देखकर क्रिकेट में रूचि रखने वाले सभी हैरान है और हर कोई उमरान के बारे में पूरी जानकारी लेने का कोशिश कर रहा है। इस लेख में आपकों उमरान की पूरी जानकारी मिलेगी।

Jammu Kashmir के रहने वाले है उमरान मलिक

उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को हुआ था। यानि वो 22 नवंबर को 22 साल के हो जाएगें। उमरान का जन्म जम्मू-कश्मीर में हुआ था। उमरान ने क्रिकेट भी जम्मू-कश्मीर में खेलना शुरू किया था और वो डोमेस्टिक क्रिकेट भी जम्मू-कश्मीर के तरफ से खेलते है।

उमरान मलिक ने अभी तक केवल एक लिस्ट ए मैच खेला है और आईपीएल समेत कुल मिलाकर तीन टी20 मुकाबले खेले हैं। उमरान मलिक ने इसी साल लिस्ट ए मैच में बंगाल के खिलाफ पर्दापण किया था और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी 20 फॉरमेट में रेलवे के खिलाफ पर्दापण किया था, जिसमें इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। हालांकि लिस्ट ए करियर में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है और अपने 10 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 98 रन दे दिए थे और सिर्फ एक विकेट ले पाए थे।

यह भी पढ़ें:  IPL 2021 : Mahendra Singh Dhoni ने फेयरवेल मैच को लेकर जताई अपनी इच्छा, इस मैदान पर खेलेंगे अपना आखिरी मैच

इस गेंदबाज के प्रतिभा को सबसे पहले इरफान पठान ने पहचाना था और तभी उनको लगने लगा था कि भारतीय टीम को एक जबरदस्त गेंदबाज मिलने वाला है। इरफान पठान ने इस खिलाड़ी के गेंदबाजी कई गुर सिखाए और इनके एक्शन से लेकर जम्प तक कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

उमरान मलिक ने मचाया तहलका
RCB की पारी के दौरान हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से सभी को खासा प्रभावित किया। मैच के अपने पहले ही ओवर में उमरान ने 147 km/ph, 151 km/ph, 152 km/ph, 153 km/ph, 152 km/ph और 147 km/ph की गति से गेंद डाली। 153 km/ph से डाली गई गेंद IPL 2021 की सबसे तेज गेंद रही। साथ ही यह इस टूर्नामेंट के अभी तक के इतिहास की किसी भी भारतीय द्वारा की गई सबसे तेज गेंद भी रही। उनसे पहले 2019 में नवदीप सैनी ने 152.85 km/ph की गेंद डाली थी।

https://youtu.be/dAiUiRPJa6U

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here