T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

0
688
MS Dhoni

T20 World Cup 2021 में Pakistan ने India को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी है। यह जीत पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक जीत रहा। 1992 से लेकर 2019 तक हुए वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड  कप में Team India का दबदबा हमेशा Pakistan Cricket Team पर बना रहा। कल खेले गए मुकाबले में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 29 साल बाद पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की है। इस समय मेंटर के रूप में कार्यरत MS Dhoni ने 5 साल पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह रिकॉर्ड कभी न कभी तो जरूर टूटेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2016 में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद धोनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही थी।

T20 World Cup : Pakistan ने India को 10 विकेटों से हराकर रचा इतिहास, Babar Azam और Mohammad Rizwan की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने उस पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, ‘हम इस बात पर गर्व करते हैं कि हम 11-0 से जीते हैं। लेकिन एक सच्चाई यह भी होगी कि हम आगे जाकर कभी न कभी जरुर हारेंगे। चाहे आज हारे या 10 साल बाद हारे, 20 साल बाद हारे या फिर 50 साल बाद हारे। क्योंकि ऐसा कभी नहीं होता कि आप लगातार जीतते ही रहो।’ एमएस धोनी की यह बात 5 साल बाद पूरी हो गई है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के इतिहास में 12 लगातार जीत के बाद आखिरकार हार नसीब हुई है।

T20 World Cup : Pakistan ने India को पहली बार वर्ल्ड कप में हराया, क्या रही हार की मुख्य कारण, कहां चुकी कोहली की टीम

12 में 7 बार धोनी की कप्तानी में मिली वर्ल्ड कप में जीत

भारत ने पहली बार पाकिस्तान को 1992 के वर्ल्ड कप में हराया था। उसके बाद 1996, 1999, 2003, 2007 में दो बार, 2011, 2012, 2014, 2015, 2016, 2019 में हराया था। इन सभी जीतों में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 7 बार जीत मिली। उन्होंने 5 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अपने नाम किए, तो वनडे वर्ल्ड कप 2011 और 2015 में जीत हासिल की। इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप 2019 में हराया था और अब यह लगातार वर्ल्ड कप जीत का रिकॉर्ड टूट गया है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : Bangladesh के Liton Das से बीच मैदान में लड़ पड़े Sri Lanka के Lahiru Kumara, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे

T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson

Sourav Ganguly ने MS Dhoni को मेंटर बनाने के फैसले को लेकर दिया बड़ा बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here