T20 World Cup : Sri Lanka का सामना Bangladesh से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
336
Bangladesh-vs-sri-lanka
Bangladesh-vs-sri-lanka

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 का तीसरा मुकाबला Sri Lanka और Bangladesh के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें क्वालीफाई मुकाबला जीतकर सुपर 12 में जगह बनाई थी। श्रीलंका तीनों मुकाबलों को जीतकर सुपर 12 में जगह बनाई थी। वहीं बांग्लादेश ने तीन मुकाबलों में एक हार और दो जीत के साथ सुपर 12 में जगह बनाई थी। दोनों टीमें चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करके सुपर 12 में शानदार तरीके से आगाज किया जाए।

पांच सबसे छोटे स्कोर जो अब तक T20 World Cup में बने

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, लाहिरू कुमारा ।

बांग्लादेश

महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

श्रीलंका

दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, पैथुम निसांका, कुसल परेरा, भानुका राजपक्सा, महीश थिकशाना, मिनोद भानुका ।

बांग्लादेश
महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम शेख, शमीम होसैन पटवारी, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरीफुल इस्लाम ।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video

T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson

T20 World Cup : 23 अक्टूबर से होगा सुपर 12 का महामुकाबला, जानें सुपर 12 में कब और किससे टकराएगी आपकी पसंदीदा टीम ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here