Tej Pratap Yadav ने बनाया छात्र जनशक्ति परिषद संगठन, BJP ने किया लालू पर वार

1
662
Tej Pratap
Tej Pratap

RJD Supremo Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav ने छात्र जनशक्ति परिषद (Chatra Janshakti Parishad) नाम से एक नया छात्र संगठन बनाया है। रविवार को संगठन बनाने के बाद हसनपुर से विधायक तेज प्रताप ने कहा कि संगठन बनाने का मुख्य उद्देश्य Bihar में शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाना होगा। हालांकि छात्र जनशक्ति परिषद का गठन करने के बाद तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि उनका छात्र संगठन कोई अलग इकाई नहीं है बल्कि राजद का अभिन्न अंग होगा और इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है।

जगदानंद ने राजद छात्र अध्यक्ष को हटाया था

बिहार राजद के अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह और तेजप्रताप केे संबंध काफी दिनों से खराब हैं। पिछले महीने ही राजद के अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप के समर्थक आकाश यादव को राजद छात्र के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इसी के चलते अब तेजप्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद के नाम से छात्र संगठन का गठन किया है। आकाश यादव को हटाने के बाद तेजप्रताप ने कहा था कि राजद छात्र की जिम्मेदारी लालू प्रसाद यादव ने उन्हें दी है, इसलिए जगदानंद को यह करने का अधिकार नहीं है।

BJP ने किया लालू पर हमला

इसी बीच, बीजेपी ने छात्र जनशक्ति परिषद के गठन को लेकर बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जुबानी हमला बोल दिया। पार्टी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि लालू सामाजिक न्याय के मसीहा थे, पर उन्होंने अपने परिवार के साथ अन्याय किया है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि लालू ने इस बात पर विचार ही नहीं किया कि परिवार में कौन बड़ा है। उन्होंने बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेज प्रताप को परिवार और सियासत से बाहर रखा, जबकि छोटे बेटे तेजस्वी को राजनीतिक विरासत सौंप दी।

निखिल आनंद ने कहा ” जिसके साथ परिवार में अन्याय हुआ है वह अपने अस्तित्व के लिए लड़ेगा और तेज प्रताप बार-बार इस कुंठा को व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेजप्रताप ने अब छात्रों के नाम पर अपना नया संगठन बना लिया है, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने खुद शिक्षा ठीक से प्राप्‍त नहीं की है। अब जो bogus विद्यार्थी रहा है, वो क्या छात्रों का संगठन चलाएगा?”

यह भी पढ़े :

बिहार RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप यादव को पहचानने से किया इंकार, कहा- उन्हें हम नहीं जानते हैं

RJD के प्रदेश अध्यक्ष की गतिविधियों से नाराज तेज प्रताप, सत्ता पक्ष दरबार लगाने में व्यस्त

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here