अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के सदस्य हैं। तो जल्द ही आपको तोहफा मिल सकता है। EPFO ने EPF कानून के अंतर्गत मौजूदा न्यूनतम वेतन की सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है। वेज लिमिट को बढ़ाने के प्रस्ताव को कुछ बदलावों के बाद श्रम मंत्रालय को फिर से भेजा गया था। इस प्रपोजल में वेतन सीमा को 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने का प्रस्ताव है।   इस बदलाव का फायदा ईपीएफओ के करीब 5 करोड़ सदस्यों को मिलेगा। बताया जा रहा है कि अबकी बार किए गए बदलाव से वित्त मंत्रालय संतुष्ट है और जल्द ही इसे मंजूरी दी जा सकती है।

अब प्रपोजल को एक बार फिर से सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के पास भेजा जाएगा। वेतन सीमा बढ़कर 21 हजार होने से ईपीएफओ सदस्यों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसा होने पर ईपीएफओ के दायरे में पहले से ज्यादा लोग आ जाएंगे। वेज लिमिट बढ़ाने का सीधा असर कर्मचारियों की पेंशन पर पड़ेगा। इससे एम्पलाई पेंशन स्कीम के तहत सरकार का कॉन्ट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा। इससे पहले वेज सीलिंग बढ़ाने के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की तरफ से किसी कारणवश ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। सरकार ईपीएफओ के प्रस्ताव को पास कर देती हैं और तो अधिकतम पेंशन की राशि में इजाफा हो जाएगा। इससे पहेल सितंबर 2014 में एक संशोधन के बाद ये तय किया गया था कि 15 हजार रुपये की वेज सीलिंग पर मेंबर के पेंशन खाते में अधिकतम कंट्रीब्यूशन 1250 रुपये तक हो सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here